श्याम तेरी मूर्ति में जान आ जाये Shyam Teri Murti Me Bhajan
लेले आधे ये प्राण,
तुझमें प्राण आ जाये,
श्याम तेरी मूर्ति में,
जान आ जाये।
पूरे जो दे दूं मैं ना रहूंगा,
सेवा करूंगा,
कैसे बातें करूंगा,
मुझसे बातें करने को,
बस जुबान आ जाये,
श्याम तेरी मूर्ति में,
जान आ जाये।
श्याम आधी सांसों पे,
दिया तुम्हें हक है,
अगले जन्म पर,
थोड़ा सा शक है,
निकले मंदिर से,
घर में पांव आ जाये,
श्याम तेरी मूर्ति में,
जान आ जाये।
ये आधा जीवन,
हमारा ना समझो,
सेवा की खातिर,
तुम्हारा ही समझो,
तेरे होंठों पे इस बेटे का,
नाम आ जाये,
श्याम तेरी मूर्ति में,
जान आ जाये।
सांसें ना दूं तुम्हें,
मूर्ति समझ कर,
रख तेरे कर्ज़े की,
पूर्ती समझ कर,
वरना बनवारी बीच में,
एहसान आ जाये,
श्याम तेरी मूर्ति में,
जान आ जाये।
श्याम तेरी मूर्ति में जान आ जाए | Heart Touching Shyam Bhajan | Shyam Teri Murti | Puja Nathani
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Shyam Teri Murti
Singer: Puja Nathani
Lyricist: Jai Shankar Chaudhary
Music: Divyansh Anurag (Yuki Studio)
DOP: Sunil Kumar
Director: KD Kashyap
Video: Soch Creations
Singer: Puja Nathani
Lyricist: Jai Shankar Chaudhary
Music: Divyansh Anurag (Yuki Studio)
DOP: Sunil Kumar
Director: KD Kashyap
Video: Soch Creations
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |