सुरती नाथ बता मेरे चेले
सुरती नाथ बता मेरे चेले,
मैंने कौन सतावे से र,
फिरे चुगरदे धुणे पे,
मैंने निजरें आवे से।
अंग भभुति मेरे रमती कोन्या,
लिचड़े स चिकनाई,
घी दूध से स्नान करे,
कौन से वा लिगाई,
करके कला सवाई र,
मैंने कौन डिगावे से,
फिरे चुगरदे धुणे पे,
मैंने निजरें आवे से।
सुरती नाथ ने सुरती लाली,
कौन से देश में,
जादू खोरी जाल गेरी री,
कौनसे भेष मैं,
हो गेरे से वा मेरी रेख,
जो माने खिलावे से,
फिरे चुगरदे धुणे पे,
मैंने निजरें आवे से।
सुरती नाथ ने सुरती लाली,
चारों खूंट मे,
ददरेवा इक गांव बसे से,
बालू रेत में,
माता बाछल उसी देश में,
तेरी सेवा थारी से,
फिरे चुगरदे धुणे पे,
मैंने निजरें आवे से।
थर थर कांपे बदन डोलग्या,
छागी घणी उदासी,
बेरा ना कब फेर सुणो,
थम हे गोरख अविनाशी,
जिले सिंह की काटो चौरसी,
जो तने बतावे से,
फिरे चुगरदे धुणे पे,
मैंने निजरें आवे से।
सुरती नाथ बता मेरे चेले,
मैंने कौन सतावे से,
फिरे चुगरदे धुने पे,
मैंने निजरें आवे से
सुरती नाथ बता मेरे चेले स्पेशल गोरखनाथ भजन गायक राजफुल कुचरानियां RF Movies
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आप को ये वीडियो कैसा लगा , कृपया कमेंट करें , शेयर करें , लाइक करे , Rajphool Kuchrania Movies चैनल को सब्सक्राइब करें....
New Haryanvi Bhajan 2021
✍ Title :- सुरती नाथ बता मेरे चेले Singer :- #RAJPHOOL_KUCHRANIA ( 8685843898 )
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं