तेरी कृपायें तेरी दयायें लिरिक्स Teri Kripaye Teri Dayaye Lyrics
तेरी कृपायें तेरी दयायें,
तेरी कृपायें तेरी दयायें,
भटके मन को तुही,
राहें दिखायें।
उपकार की छाँव रखना,
आशीष बनाए रखना,
मेरे सतगुरु मुझपे।
मेरी आस मेरा विश्वास हो तुम,
मेरे मात पिता मेरे पास हो तुम,
मेरी धरती मेरा आकाश हो तुम,
मेरे अंधेरों में प्रकाश हो तुम।
उपकार की छाँव रखना,
आशीष बनाए रखना,
मेरे सतगुरु मुझपे।
मेरा मान मेरा सम्मान हो तुम,
मेरी आन मेरा अभिमान हो तुम,
मैं अज्ञानी मेरा ज्ञान हो तुम,
मैं भक्त मेरे भगवान हो तुम।
उपकार की छाँव रखना,
आशीष बनाए रखना,
मेरे सतगुरु मुझपे।
गंगा की पावन धारा तुम,
हर दुख में एक सहारा तुम,
मेरे रत्नों का भंडार हो तुम,
मेरी श्रद्धा का संसार हो तुम।
उपकार की छाँव रखना,
आशीष बनाए रखना,
मेरे सतगुरु मुझपे।
मेरी वंदना मेरी रोली तुम,
राखी दिवाली होली तुम,
करता हूँ तुम्हारी मैं पूजा,
ईश्वर का रूप हो तुम दूजा।
उपकार की छाँव रखना,
आशीष बनाए रखना,
मेरे सतगुरु मुझपे।
ज़रे ज़रे में समाये हो,
दुनिया में मुझको लाये हो,
सतगुरु सतगुरु हर वक्त कहूँ,
मरते दम तक चरणों में रहूं।
उपकार की छाँव रखना,
आशीष बनाए रखना,
मेरे सतगुरु मुझपे।
तेरी क्रिपाऐं तेरी दयाँऐं | Teri Kripayen Teri Dayayein | Jitendra Anand | Latest Waheguru Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singers : Jitendra Anand
Lyrics : Sameer Anjaan
Music Composer : Prini Siddhant Madhav
Video By : Vineet Ohol
Lyrics : Sameer Anjaan
Music Composer : Prini Siddhant Madhav
Video By : Vineet Ohol
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं