मेरी कुछ तो श्याम मजबूरी है कृष्ण भजन
मेरी कुछ तो श्याम मजबूरी है कृष्ण भजन
मेरी सुन लो मेरे बाबा,
सुनाने दिल की आया हूं,
दुखों से दूर कर दोगे,
यही अरदास लाया हूं,
मेरे जीवन में कर आराम,
मैं बड़ा दुख पाया हूं,
पकड़ लो हाथ सांवरिया,
जमाने का सताया हूं।
दुनिया ने बड़ा सताया हूं,
तेरे दर पर हार के आया हूं,
कुछ भी नहीं पास है अर्पण को,
दो आंसू चढ़ाने आया हूं,
मेरी आंखों में ही पढ़ले श्याम,
क्या मुख से कहना जरूरी है,
यू ही तो आंसू आये नहीं,
मेरी कुछ तो श्याम मजबूरी है।
मैंने सुना है खाटू में बाबा,
दुखियों के कष्ट मिटाता है,
उसकी सबसे पहले सुनता,
जो जग से हार के आता है,
मैं भी यही सुन के आया श्याम,
फिर मुझ से कैसी दूरी है,
यूं ही तो आंसू आये नहीं,
मेरी कुछ तो श्याम मजबूरी है।
तुझे क्या बतलाऊं सांवरिया,
मेरी लाचारी मुझे लाई है,
जो भी तेरे दर पर आया है,
तूने उसकी लाज बचाई है,
फिर मेरी अर्जी को अब तक,
क्यों नहीं मिली मंजूरी है,
यूं ही तो आंसू आये नहीं,
मेरी कुछ तो श्याम मजबूरी है।
अगर तुम ना सुनोगे बाबा तो,
ये दुनिया बातें बनायेगी,
तेरे नाम के ताने दे दे कर,
ये मुझको बड़ा सतायेगी,
और कितना रोये बहादुर की,
और कितनी परीक्षा अधूरी है,
यूं ही तो आंसू आये नहीं,
मेरी कुछ तो श्याम मजबूरी है।
दुनिया ने बड़ा सताया हूं,
तेरे दर पे हार के आया हूं,
कुछ भी नहीं पास है अर्पण को,
दो आंसू चढ़ाने आया हूं,
मेरी आंखों में ही पढ़ले श्याम,
क्या मुख से कहना जरूरी है,
यूं ही तो आंसू आये नहीं,
मेरी कुछ तो श्याम मजबूरी है,
मेरी कुछ तो श्याम मजबूरी है।
यूँ ही तो आंसू आये नहीं - मेरी कुछ तो श्याम मज़बूरी है || Rajni Rajasthani Ji New Bhajan || UHD-HD-4k
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
!! ॐ श्री गणेशाय नमः!! ॐ श्री हनुमते नमः !! ॐ श्री श्याम देवाय नमः !!ॐ शिवाय नमः !!
जय श्री श्याम जय श्री श्याम..
खाटू श्याम जी का भजन पसंद आया हो तो वीडियो को लाइक और शेयर जरूर करें!!!
जय श्री श्याम जय श्री श्याम..
खाटू श्याम जी का भजन पसंद आया हो तो वीडियो को लाइक और शेयर जरूर करें!!!
Anjali Dwivedi ji
Anjali Dwivedi ji ke bhajan
His shyam bhajan
Anjali Dwivedi ji ke bhajan
His shyam bhajan
