मेरे भोलेनाथ जी शिव भजन
Mere Bholenath Ji Bhajan Lyrics
महाकाल देवों के देव,
हर हर शिव शम्भू,
नमो नमः।
महाकाल देवों के देव,
हर हर शिव शम्भू,
नमो नमः।
सारी दुनिया का रखवाला,
मेरा भोलेनाथ है,
महाकाल देवों के देव,
हर हर शिव शम्भू।
सारी दुनिया का रखवाला,
मेरा भोलेनाथ है,
झूमे जो डमरू की ताल पे,
मेरा भोलेनाथ है,
आसमान सा सर पे मेरे,
बाबा तेरा हाथ है,
तू ही जगत का मालिक है,
मुझे तुझपे ही विश्वास है।
भोलेनाथ जी,
मेरे भोलेनाथ जी,
युगों युगों तेरी महिमा है,
तू है कैलाश पति।
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
महादेव है तू महाकाल मेरा,
महादेव है तू महाकाल मेरा,
हर संकट में रखवाला मेरा,
मुझे दर्द कभी मिलता ही नहीं,
मुझे दर्द कभी मिलता ही नहीं,
भोले रखते हैं ख्याल मेरा,
भोले रखते हैं ख्याल मेरा,
भोले रखते हैं ख्याल मेरा।
हर मुश्किल में बाबा,
मैं तो लेता तेरा नाम रे,
तेरे नाम से बनते मेरे,
बिगड़े सारे काम रे।
भोलेनाथ जी,
मेरे भोलेनाथ जी,
युगों युगों तेरी महिमा है,
तू है कैलाश पति।
मेरे मस्तक के चंदन में समाये,
महाकाल मेरे महाकाल,
मेरे दिल की हर धड़कन में समाये,
महाकाल मेरे महाकाल,
इस दास को अपना दास बना लो,
महाकाल मेरे महाकाल,
इस सृष्टि के कण कण में समाये,
महाकाल मेरे महाकाल,
मेरे महाकाल मेरे महाकाल,
मेरे महाकाल मेरे महाकाल।
Mere Bholenath Ji Official Video | Krishna Chaturvedi | Sawan Special Shiv Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Mere Bholenath ji ( मेरे भोलेनाथ जी )
Singer: Krishna Chaturvedi
lyrics: Naveen Agrawal
Music: Rajat Randhawa
Sitar - vishal vishwakarma
Flute - shyam malviya
Singer: Krishna Chaturvedi
lyrics: Naveen Agrawal
Music: Rajat Randhawa
Sitar - vishal vishwakarma
Flute - shyam malviya
- कैलाश वाले बाबा भोले भाले हमें धाम अपने शम्भू Kailash Wale Baba Bhole Bhale
- सावन के मेले में मैं आऊंगी इस बार Savan Ke Mele Me Main Jaungi Is Bar
- भोले गिरजा से प्यार कर बैठे Bhole Girija Se Pyar Kar Baithe
- तन्ने मेरे ते ज्यादा भोळे या भाँग लगे सै प्यारी Tanne Mere Te Jyada Bhole Ya Bhang
- देखो रे नंदी आ गया Dekho Re Nandi Aa Gaya
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
