दानी के दरबार में महादानी के दरबार में लिरिक्स
दानी के दरबार में महादानी के दरबार में Dani Ke Darbar Me Mahadani Bhajan
दानी के दरबार में,
महादानी के दरबार में,
आया रे मैं तो आया,
दानी के दरबार में,
दानी के दरबार में,
महादानी के दरबार में।
हे दानी में हार के आया,
मुझको आज जिताना होगा,
नाम तेरा सुनकर आया हूं,
मुझको गले लगाना होगा,
आया रे मैं तो आया,
दानी के दरबार में।
तेरे दर पे हार गया तो,
और कहां मैं जाऊंगा,
जिनका भरोसा तुझपे,
उनसे कैसे आंख मिलाऊंगा,
आया रे मैं तो आया,
दानी के दरबार में।
चमत्कार दिखलाना होगा,
मेरा काम बनाना होगा,
दिव्य तेजस्वी मोर छड़ी का,
झाड़ा आज लगाना होगा,
आया रे मैं तो आया,
दानी के दरबार में।
तेरा दर ही आखिरी दर है,
इस विश्वास से आया हूं,
भक्तों के संग अम्बरीष कहता,
लाख उम्मीदें लाया हूं,
आया रे मैं तो आया,
दानी के दरबार में।
Daani Ke Darbar Mein | शीश के दानी खाटूश्याम जी का भावपूर्ण भजन | दानी के दरबार में | Rakesh Bawalia
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Daani Ke Darbar Mein
Singer: Rakesh Bawaliya (Jhunjhunu)
Lyricist: Ambarish Kumar (Mumbai)
Music: Shubhranil Chatterjee
Recording: S.P. Studio
Video: Sumit Sanwariya
Category: Hindi Devotioanl (Khatu Shyam Bhajan)
Singer: Rakesh Bawaliya (Jhunjhunu)
Lyricist: Ambarish Kumar (Mumbai)
Music: Shubhranil Chatterjee
Recording: S.P. Studio
Video: Sumit Sanwariya
Category: Hindi Devotioanl (Khatu Shyam Bhajan)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |