बाबा तेरा भक्त आज हारा है भजन लिरिक्स

बाबा तेरा भक्त आज हारा है Baba Tera Bhakt Aaj Hara Hai Bhajan


बाबा तेरा भक्त आज हारा है लिरिक्स Baba Tera Bhakt Aaj Hara Hai Bhajan Lyrics

बाबा तेरा भक्त आज हारा है,
तू ही तो अब हारे का सहारा है,
एक बारी गले से लगा ले तू,
दिल का करार अब सारा है,
इंतजार किया तेरा सांवरे,
सांवरे,
मेरे सांवरे मुझे अपना ले,
मैं हार के दर तेरे आया हूं।

जब हारा था मैं तेरा नाम लिया,
तेरे ऊपर सब कुछ छोड़ दिया,
ये प्रेम और मोह दुनिया का बाबा,
कब का ही मैंने छोड़ दिया,
तेरे नाम की माला ही है जपी सांवरे।

अपनों की नहीं गैरों की नहीं,
बस तेरी ही मुझको चाहत है,
दुनिया में कहीं भी चैन नहीं,
तेरे चरणों में ही राहत है,
जीत की हार की अब,
परवाह है नहीं सांवरे।

बाबा तेरा भक्त आज हारा है,
तू ही तो अब हारे का सहारा है,
एक बारी गले से लगा ले तू,
दिल का करार अब सारा है,
इंतजार किया तेरा सांवरे,
सांवरे,
मेरे सांवरे मुझे अपना ले,
मैं हार के दर तेरे आया हूं।


Mere Sanwre | मेरे सांवरे | Khatu Shyam Bhajan | बाबा तेरा भक्त आज हारा है | by Varun Pareek


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song: Mere Sanwre
Singer: Varun Pareek
Lyricist: Varun Pareek
Music: Varun Pareek
Video: Bhakti Vandana
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan) 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post