गणराजा करेंगें उपकार Ganraja Karenge Upkar Bhajan
गणेश विघ्नों में कोई जो,
विघ्नों में कोई जो घिर जाये,
कोई हल ना पाये,
तो सच्चे मन से गणपति को ध्याये,
गणराजा करेंगें उपकार,
हो जायेगा उसका बेड़ा पार।
बल बुद्धि के दाता हैं,
ज्ञान के ये प्रदाता हैं,
ऋद्धि सिद्धि के ये विधाता हैं,
काम जो अधूरा रह जाये,
समझ में ना आये,
तो सच्चे मन से गणपति को ध्याये,
गणराजा करेंगें उपकार,
हो जाएगा उसका बेड़ा पार।
गणपति का करे जो कीर्तन,
चरणों में लगाए लगन,
जीवन में आए ना कोई उलझन,
राहों में जो बाधा आ जाए,
अंधेरा घिर जाए,
तो सच्चे मन से गणपति को ध्याये,
गणराजा करेंगे उपकार,
हो जाएगा उसका बेड़ा पार।
जो सेवा का मांगे अवसर,
उसको मिले हज़ारों वर,
उसके हृदय को देवा बनाये घर,
मन विचलित हो जाए,
धीर नहीं आए,
तो सच्चे मन से गणपति को ध्याये,
गणराजा करेंगें उपकार,
हो जायेगा उसका बेड़ा पार।
गणराजा करेंगे उपकार | Ganraja Karege Upkaar | Ganesh Ji Bhajan | Ganesh Song | Bhakti Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer: Nirupama Dey
Lyrics: Shardul Rathod
Music: Samuel Paul
Music Label: Wings Music
Lyrics: Shardul Rathod
Music: Samuel Paul
Music Label: Wings Music
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |