आए तेरे दर हम खड़े हैं हाथ जोड़ कर
जय जय गणेश, जय श्री गणेश,
आएं तेरे दर हम खड़े हैं हाथ जोड़ कर,
कर दो तुम कृपा, भटके ना हम दर बदर,
तुमको पूजे दुनियाँ सारी, है महिमा बड़ी तुम्हारी,
जरा हम पे कर दो गणेशा, दया की नज़र,
आए तेरे दर हम खड़े हैं हाथ जोड़ कर,
कर दो तुम कृपा, भटकें ना हम दर बदर,
जय जय जय देवा,
दूर है मंजिल, दूर किनारे,
हम तो हैं बस तेरे सहारे,
मेरी मुरादे कर दो पूरी,
आये हैं हम तेरे द्वारा,
बीच में नैया, भँवर में डूब ना जाए,
आप ही बोलो गणेशा हम कहाँ जाएं,
तेरे चरणों के पुजारी,
सुनों विनती यही हमारी,
जरा हम पे कर दो गणेशा, दया की नज़र,
आए तेरे दर हम खड़े हैं हाथ जोड़ कर,
कर दो तुम कृपा, भटकें ना हम दर बदर,
जय जय जय देवा,
तुम विघ्नेश्वर, हो विघ्न हरता,
हर संकट को हर लेते हो,
आया जो भी द्वार तुम्हारें,
उसकी झोली भर देते हो,
हम भी चौखट पे,
खड़े हैं देर ना करना,
दूर चरणों से हमें भी आप ना करना,
ओ भक्तों के हितकारी,
करो मुसक की सवारी,
जरा हम पे कर दो गणेशा, दया की नज़र,
आए तेरे दर हम खड़े हैं हाथ जोड़ कर,
कर दो तुम कृपा, भटकें ना हम दर बदर,
जय जय जय देवा,
आएं तेरे दर हम खड़े हैं हाथ जोड़ कर,
कर दो तुम कृपा, भटके ना हम दर बदर,
तुमको पूजे दुनियाँ सारी, है महिमा बड़ी तुम्हारी,
जरा हम पे कर दो गणेशा, दया की नज़र,
आए तेरे दर हम खड़े हैं हाथ जोड़ कर,
कर दो तुम कृपा, भटकें ना हम दर बदर,
जय जय जय देवा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Ganesh Bhajan: Humpe Kar Do Ganesha Daya Ki Nazar
Singer: Sanjay Giri
Music Director: Anand-Milind
Lyricist: Sanjay Giri
Album: Humpe Kar Do Ganesha Daya Ki Nazar
Music Label: T-Series
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं