गणपति मेरे घर आना मूषक पे चढ़के

गणपति मेरे घर आना मूषक पे चढ़के भजन

 
गणपति मेरे घर आना मूषक पे चढ़के लिरिक्स Ganpati Mere Ghar Aana Mushak Pe Chadhke Lyrics

गणपति मेरे घर आना मूषक पे चढ़के
रिद्धि साथ लेके सिद्धि लेके
गणपति मेरे घर आना मूषक पे चढ़के

शिव शंकर है पिता तुम्हारे गोरा माँ के राज दुलारे
जिमाये मोदक भोग थाल भरके रे

मात पिता ने लइ रे परीक्षा पिथवी की दे आओ परिक्रमा
वो तो ले शंकर का नाम चले मूषक पे चढ़के

कार्तिक चले मोर पर चढ़के गणपति खड़े है हाथ जोड़के
दीन्हि मात पिता की परिक्रमा मूषक पे चढ़के

शिवजी हसे गोरा मुस्काये सब देवो ने फूल बरसाए
तुम हो बुद्धि में महान सब देवो से बढ़के
 

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
गणेश चतुर्थी विशेष भजन : गणपति मेरे घर आना मूषक पे चढ़के

Next Post Previous Post