गणपति मेरे घर आना मूषक पे चढ़के भजन
गणपति मेरे घर आना मूषक पे चढ़के
रिद्धि साथ लेके सिद्धि लेके
गणपति मेरे घर आना मूषक पे चढ़के
शिव शंकर है पिता तुम्हारे गोरा माँ के राज दुलारे
जिमाये मोदक भोग थाल भरके रे
मात पिता ने लइ रे परीक्षा पिथवी की दे आओ परिक्रमा
वो तो ले शंकर का नाम चले मूषक पे चढ़के
कार्तिक चले मोर पर चढ़के गणपति खड़े है हाथ जोड़के
दीन्हि मात पिता की परिक्रमा मूषक पे चढ़के
शिवजी हसे गोरा मुस्काये सब देवो ने फूल बरसाए
तुम हो बुद्धि में महान सब देवो से बढ़के
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
गणेश चतुर्थी विशेष भजन : गणपति मेरे घर आना मूषक पे चढ़के