हिम्मत रख भरोसा रख लिरिक्स Himmat Rakh Bharosa Rakh Bhajan Lyrics
हिम्मत रख भरोसा रख,
क्यों है गमों से चूर,
बारी आएगी जरूर,
बारी आएगी जरूर,
हिम्मत रख भरोसा रख,
क्यों है गमों से चूर,
बारी आएगी जरूर,
बारी आएगी जरूर।
लाखों करोड़ों दर पर,
है मांगने वाले,
तू भी दर पर आकर,
किस्मत आजमा ले,
शीश का दानी,
हर पल तेरे कष्ट हारेगा,
संकट तेरे टालेगा,
ना देर करेगा,
कर देगा मर्दानी,
खुशियों से भरपूर,
बारी आएगी जरूर,
बारी आएगी जरूर।
श्याम के दर पर होती,
सबकी सुनवाई,
नहीं किसी की अर्जी,
प्रभु ने लौटाई,
इनके आगे चलता,
समय का फेर नहीं है,
देर भले हो जाए,
पर अंधेर नहीं है,
सुनने को तेरी विनती,
हो जाएगा मजबूर,
बारी आएगी जरूर,
बारी आएगी जरूर।
जग में हमसे ज्यादा,
कोई सुखी नहीं है,
कौन है ऐसा जग में,
जो दुखी नहीं है,
सुख और दुख के,
चारों ओर लगे हैं मेले,
इसके चक्कर में तो,
हम नहीं अकेले,
धूप और छांव होंगे सदा,
यह जग का दस्तूर,
बारी आएगी जरूर,
बारी आएगी जरूर।
हिम्मत रख भरोसा रख,
क्यों है गमों से चूर,
बारी आएगी जरूर,
बारी आएगी जरूर,
हिम्मत रख भरोसा रख,
क्यों है गमों से चूर,
बारी आएगी जरूर,
बारी आएगी जरूर।
हिम्मत रख श्याम पे भरोसा रख - Khatu Shyam Ji Bhajan - Sardar Romi Ji - Superhit Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Sardar Romi Ji
Writer - Narendra Chanchal ji
Label - Saawariya
Digital Work - Vianet Media
Writer - Narendra Chanchal ji
Label - Saawariya
Digital Work - Vianet Media
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- बन के मां पाले पिता की तरह संभाले भजन लिरिक्स Mera Sanwariya Bhajan
- सांवरे सरकार को प्रणाम ये हमारा है भजन लिरिक्स Sanware Sarkar Ko Pranam
- किस बात की फिक्र है जब सांवरा खड़ा है लिरिक्स Sanwara Khada Hai Bhajan
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |