वादा करले सांवरे छोड़ोगे ना हाथ लिरिक्स

वादा करले सांवरे छोड़ोगे ना हाथ Wada Karle Sanware Bhajan Lyrics


वादा करले सांवरे छोड़ोगे ना हाथ लिरिक्स Wada Karle Sanware Bhajan Lyrics

वादा करले सांवरे,
छोड़ोगे ना हाथ,
ये स्वांस चलेगी जब तक,
तू रहेगा मेरे साथ।

इसी जन्म की जानूं बाबा,
आगे का किसने देखा,
तेरी किरपा रहे जो मुझपे,
बदले जन्मों की रेखा,
ये जीवन सुधर गया तो,
करूं अगले जन्म की बात।

तेरा साथ रहे तो बाबा,
भव से मैं तर जाऊंगा,
जन्म मरण के इन फंदों से,
मुक्ति मैं पा जाऊंगा,
बस दफा तू धर दे,
तेरी किरपा का हाथ।

अन्त समय स्वांसों के सुर में,
कान्हा गीत तुम्हारे हो,
हर्ष मेरी आंखों के आगे,
तुम ही मीत हमारे हो,
ये जीवन सफल बना दे,
बस इतनी है फरियाद।

वादा करले सांवरे,
छोड़ोगे ना हाथ,
ये स्वांस चलेगी जब तक,
तू रहेगा मेरे साथ।


वादा करले सांवरे छोड़ोगे ना हाथ | Waada Karle Sanware Chhodoge Na Haath | New Khatu Shyam Bhajan 2024


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Bhajan :- Waada Karle Sanware Chhodoge Na Haath
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post