कावड़ियों की सुनी पुकार लिरिक्स Kavadiyo Ki Suni Pukar Bhajan Lyrics

कावड़ियों की सुनी पुकार लिरिक्स Kavadiyo Ki Suni Pukar Bhajan Lyrics


कावड़ियों की सुनी पुकार लिरिक्स Kavadiyo Ki Suni Pukar Bhajan Lyrics

कावड़ियों की सुनी पुकार,
भोला आए गंगा तट पे,
कावड़ियों की सुनी पुकार,
भोला आए गंगा तट पे।

साधु भेष में आकर भोले,
कावड़ियों से ऐसे बोले,
कावड़ कर लो तुम तैयार,
भोला आए गंगा तट पे,
कावड़ियों की सुनी पुकार,
भोला आए गंगा तट पे।

नीली पीली लाल गुलाबी,
कावड़ भोले ने सजवाली,
रिमझिम पड़ती मस्त फुहार,
भोला आए गंगा तट पे,
कावड़ियों की सुनी पुकार,
भोला आए गंगा तट पे।

सजाली कावड़ सब भक्तों ने,
झूम रहे शिव की मस्ती में,
सजा है देखो सब हरिद्वार,
भोला आए गंगा तट पे,
कावड़ियों की सुनी पुकार,
भोला आए गंगा तट पे।

भक्तों के कावड़ उठवा के,
शिव की जय जयकार लगाकर,
कांवरिया हो गए तैयार,
भोला आए गंगा तट पे,
कावड़ियों की सुनी पुकार,
भोला आए गंगा तट पे।

कावड़ियों की सुनी पुकार,
भोला आए गंगा तट पे,
कावड़ियों की सुनी पुकार,
भोला आए गंगा तट पे।


Kawadiyon Ki Sun Pukar Bhole | कावड़ियों की सुन पुकार भोले | shiv Bholenath ‪@MangalGeet111‬


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
◆Title :- Kawadiyon Ki Sun Pukar Bhole
◆Lyrics :- Yagesh Rajput
◆Composer : - Traditional
◆Edit Video :- Dharmendra Rajput


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url