कैसे कैसे खेल तेरे और कैसी तेरी माया है

कैसे कैसे खेल तेरे और कैसी तेरी माया है


कैसे कैसे खेल तेरे और कैसी तेरी माया है लिरिक्स Kaise Kaise Khel Tere Aur Kaisi Teri Maya Lyrics

कैसे कैसे खेल तेरे,
और कैसी तेरी माया है,
कैसे कैसे खेल तेरे,
और कैसी तेरी माया है।

किसी को तो मां तुमने,
दो दो नैन दिए,
किसी को तो मां तुमने,
दर्शन को रुलाया है,
कैसे कैसे खेल तेरे,
और कैसी तेरी माया है।

किसी को तो मां तुमने,
दो दो लाल दिए,
हो किसी को तो मां तुमने,
क्यों बांझ बनाया है,
कैसे कैसे खेल तेरे,
और कैसी तेरी माया है।

किसी को तो मां तुमने,
कोठी महल दिए,
किसी को तो मां तुमने,
सड़कों पर सुलाया है,
कैसे कैसे खेल तेरे,
और कैसी तेरी माया है।

किसी को तो मां तुमने,
धनवान बनाया है,
किसी को तो मां तुमने,
क्यों भिखारी बनाया है,
कैसे कैसे खेल तेरे,
और कैसी तेरी माया है।

अपने अपने कर्मों का फल,
सबको ही पाना है,
हां जैसे जैसे कर्म किए,
वैसा ही निभाना है,
कैसे कैसे खेल तेरे,
और कैसी तेरी माया है।


माता भजन | कैसे कैसे खेल तेरे और कैसी तेरी माया है | Kaise Kaise Khel Tere | Mata Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
■ Title ▹ Kaise Kaise Khel Tere Aur Kaisi Teri Maya Hai
■ Artist ▹Shalu
■ Singer ▹Simran Rathore
■ Music ▹Kuldeep Mali Aala
■ Keyboard Player ▹Sachin Kamal
■ Lyrics & Composer ▹Traditional
■ Editing ▹ KV Sain
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post