मात पिता की मैं घणी हे लाडली लिरिक्स

मात पिता की मैं घणी हे लाडली लिरिक्स Maat Pita Ki Main Ghani Ladli Lyrics


मात पिता की मैं घणी हे लाडली लिरिक्स Maat Pita Ki Main Ghani Ladli Lyrics

मात पिता की मैं घणी हे लाडली,
मात पिता की मैं घणी हे लाडली,
ग्यास के व्रत करता हे करती,
आठ साल की ने ज्ञान हो लिया,
हर ने खूब रटया हे करती,
सयाणी होगी मेरा ब्याह ए रचाया,
घर साजन के घाल देई,
अपने पिता की आज्ञा लेके,
ग्यास के व्रत करता हे करती,
मात पिता की मैं घणी हे लाडली।

जब मैं ग्यास का बरती रहती,
सासु मेरी लड़ा हे करती,
मत ना लड़ो मेरी सास धर्म की,
मैं तेरे री पैर दबा दूंगी,
ताते पानी की भरूं री बाल्टी,
मलमल तने नहवा दूंगी,
मात पिता की मैं घणी हे लाडली।

जब मैं ग्यास का बरती रहती,
जिठानी मेरी लड़ा हे करती,
मत ना लड़ो मेरी बहन धर्म की,
रसोई ये तैयार बना दूंगी,
मात पिता की मैं घणी हे लाडली।

जब मैं ग्यास का बरती रहती,
नणदी मेरी लड़ा हे करती,
मत ना लड़ मेरी छोटी नणदी,
मैं बढ़िया सूट सिमा दूंगी,
जब पीहर में री आवै फेटण,
मां जी से लाड लड़ा दूंगी,
मात पिता की मैं घणी हे लाडली।

व्रत करूं थी ए टेम बीत गया,
खुद भगवन लेने आय गये,
तू बैठ पालकी में मेरी ये भगतणी,
बख्त तेरा है पूरा हो गया,
मात पिता की मैं घणी हे लाडली।

सासु भी रोवे जेठानी भी रोवे,
हमने भी साथ में ले जा री,
पांच ग्यास सासू तने री दे दूं,
पांच ग्यास बेबे तने री दे दूं,
थम भी पालकी में बैठ लियो,
जे फेर जन्म लेना पड़ जाए तो,
ग्यास के व्रत करया करयो,
जै मानव की देह मिल जा तो,
गोविंद खूब भजा करियो,
थम गोविंद खूब भजा करियो।


ग्यारस भजन | मात पिता की मै घणी हे लाड़ली ग्यास के व्रत करया हे करती | Gyaras Bhajan | Simran Rathore


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
■ Title : Maat Pita Ki Main Ghani He Ladli Gyas Ke Vrat Karya He Karti
■ Artist : Priya Rohilla
■ Singer : Simran Rathore
■ Music : Kuldeep Mali Aala
■ Keyboard Player : Sachin Kamal
■ Lyrics & Composer : Traditional
■ Song Production Support : Rajesh Madina


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें