मैं वृन्दावन को जाऊंगा मेरा वादा है लिरिक्स Main Vrindavan Ko Jaunga Bhajan Lyrics

मैं वृन्दावन को जाऊंगा मेरा वादा है लिरिक्स Main Vrindavan Ko Jaunga Bhajan Lyrics


मैं वृन्दावन को जाऊंगा मेरा वादा है लिरिक्स Main Vrindavan Ko Jaunga Bhajan Lyrics

मैं वृन्दावन को जाऊंगा मेरा वादा है,
मैं राधे राधे गाऊंगा मेरा वादा है,
मैं वृन्दावन को जाऊंगा मेरा वादा है,
मैं राधे राधे गाऊंगा मेरा वादा है।

मेरी कसमों मेरे वादे पे एतबार तो कर,
मैं तेरे धाम को आऊंगा मेरा इंतजार तो कर,
मैं तेरे धाम को आऊंगा मेरा इंतजार तो कर,
मैं तेरा बनके दिखाऊंगा मेरा वादा है।

मैं राधे राधे गाऊंगा मेरा वादा है,
मैं वृन्दावन को गाऊंगा मेरा वादा है।

सब छोड़ा है मेरी राधे एक तेरी आस बची,
तुझपे है भरोसा मेरी श्यामा मेरी औकात नहीं,
तुझपे है भरोसा मेरी श्यामा मेरी औकात नहीं,
मैं तेरा बनके दिखाऊंगा मेरा वादा है।

मैं राधे राधे गाऊंगा मेरा वादा है,
मैं वृन्दावन को जाऊंगा मेरा वादा है।

जबसे देखा है मैंने तुमको और अब दिखता नहीं,
तुझे अब छोड़ के मैं जाऊं ये तो हो सकता नहीं,
तुझे अब छोड़ के मैं जाऊं ये तो हो सकता नहीं,
मैं तुझको पाकर दिखाऊंगा मेरा वादा है।

मैं राधे राधे गाऊंगा मेरा वादा है,
मैं वृन्दावन को जाऊंगा मेरा वादा है,
मैं वृन्दावन को जाऊंगा मेरा वादा है।


Krishna Mishra - Vrindavan Jaunga ( official Video )


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Singer: Krishna Mishra
Lyrics & Composing: Shri Ram Sharma
Keyboard: Hariom (Harry)
Tabla: Arjun Pandey
Video Shoot: Madhav Chaturvedi, Keshav


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें