मेरा शिव है भोला भाला

मेरा शिव है भोला भाला


मेरा शिव है भोला भाला Mera Shiv Hai Bhola Bhala Lyrics

मेरा शिव है भोला भाला,
झोलियां भर देगा सावन में,
मेरा शिव है भोला भाला,
झोलियां भर देगा सावन में।

तुम हरिद्वार को जाना,
गंगा में डुबकी लगाना,
तुम हरिद्वार को जाना,
गंगा में डुबकी लगाना,
पाप सारे कट जाएंगे सावन में,
मेरा शिव है भोला भाला,
झोलियां भर देगा सावन में।

तुम काशी नगरी जाना,
भोले के जयकारे लगाना,
तुम काशी नगरी जाना,
भोले के जयकारे लगाना,
भोले तुझे मिल जाएंगे सावन में,
मेरा शिव है भोला भाला,
झोलियां भर देगा सावन में।

तुम केदारनाथ को जाना,
शिवलिंग पर जल है चढ़ाना,
तुम केदारनाथ को जाना,
शिवलिंग पर जल है चढ़ाना,
तो शिव तुझे मिल जाएंगे सावन में,
मेरा शिव है भोला भाला,
झोलियां भर देगा सावन में।

तुम नीलकंठ को जाना,
भोले को भोग लगाना,
तुम नीलकंठ को जाना,
भोले को भोग लगाना,
भंडारे तेरे भर जाएंगे सावन में,
मेरा शिव है भोला भाला,
झोलियां भर देगा सावन में।


#Sawan #मेरा शिव है भोला भाला, झोलियां भर देगा..सावन में #WITH LYRICS


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
मेरा शिव है भोला भाला झोलियां भर देगा सावन में
तुम हरिद्वार को जाना , गंगा में डुबकी लगाना
हो हो .....,..........,...........
तुम हरिद्वार को जाना , गंगा में डुबकी लगाना
पाप सारे कट जाएंगे ..सावन में
मेरा शिव है भोला......
तुम काशी नगरी जाना ,भोले के जयकारे लगाना
हो हो,....,,..............
तुम काशी नगरी जाना ,भोले के जयकारे लगान
भोले तुझे मिल जाएंगे, सावन में
मेरा शिव है भोला......

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post