Bum Bhole Bam Bhole Bhajan Lyrics

बम भोले बम भोले बम भोले बम,
भोले बम भोले बम भोले,
बम बम बम बोल,
बम भोले बम भोले बम भोले बम,
भोले बम भोले बम भोले,
बम बम बम बोल,
बम भोले बम भोले बम भोले बम,
भोले बम भोले बम भोले,
बम बम बम बोल
बम भोले बम भोले बम भोले बम,
भोले बम भोले बम भोले,
बम बम बम।
रे महीना से सावन का,
तुम हरिद्वार में जाओगे,
गंगा जल थैले में,
पैदल कैसे चल पाओगे,
हो चल चल के पैर में,
पड़ जाएं छाले रे मर जाओगे,
और ये सब करके क्या तुम,
भोले से मिल पाओगे,
भोले से मिल पाओगे।
सुन
रे मैं खुद को नहीं चलूं,
मुझे भोला चलाये,
हर जगह देवे मन्ने,
भोला दिखाय,
मेरे पैरों में छाले,
और कंधे पे जल,
मन्ने मन्ने नाचना ना आवे,
मेरा भोला नचाए।
मका बम भोले बम बम भोले बम,
तेरे डमरू की धुन बजे डम डम डम,
तेरे द्वार आके मिट जाएं मेरे सारे ग़म,
मन्ने रोकियो न छोरी तन्ने मेरी कसम,
बोल बम भोले बम भोले बम,
भोले बम भोले बम भोले,
बम भोले बम बम बम,
बोल बम भोले बम भोले,
बम भोले बम भोले बम,
भोले बम भोले बम बम बम।
अच्छा इतनी शक्ति है के भोले में,
फिर तो मैं भी तेरी गली चलूंगी,
मैं भी चलू छोरे गली तेरी,
गंगा में नहाऊंगी,
हर की पौड़ी पे ते कावड़,
तेरे साथ मैं लाऊंगी,
हो ले चल ने अपनी गली रे,
मैं भी कावड़ लाऊंगी,
भोले का लेके नाम रे,
नंगे पैर ही आऊंगी,
नंगे पैर ही आऊंगी।
जो भी जहां भी है बम बम बोलेगा,
मेरे भोले के डमरू पे डोलेगा,
जो ना नाचे नचा दे उसे भी,
तू हलके में लेरी के सिस्टम है भोले का,
भोले की नगरी में ना कोई,
फिक्र मुझे जाना उधर,
मेरा भोला जिधर,
मेरा घर मेरा पैसा लूटा दो,
बस इतना बता दो,
मेरा भोला किधर,
रहना है तो भोलेनाथ के,
सिस्टम में रहना पड़ेगा,
बोल बम भोले बम भोले बम,
भोले बम भोले बम भोले,
बम भोले बम बम बम
बोल बम भोले बम भोले,
बम भोले बम भोले बम,
भोले बम भोले बम बम बम,
खत्री की बीट रे।
Bam Bhole Anthem : KHATRI | Ashu Twinkle | Latest Haryanvi Songs | New Bholenath DJ Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : Bam Bhole Anthem
Singer : Khatri & Ashu Twinkle
Lyrics : Khatri & Mr Eagle
Music/Composer : Khatri
Design By : Sumit Bamal
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|