ऐसा क्या काम किया हमने तेरा लिरिक्स
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा,
जो मेरा हाथ तुमने थाम लिया,
मेरी जिंदगी ही बदल दी तुमने,
क्या ज़रा सा मैंने तेरा नाम लिया,
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा,
जो मेरा हाथ तुमने थाम लिया।
इस जमाने में मै अकेला था,
तेरी माया के रंग में खेला था,
तेरी माया ना सताये उसको,
जिसको अपना तू ने मान लिया,
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा,
जो मेरा हाथ तुमने थाम लिया।
इस जमाने में कौन अपना है,
इसे बस वक्त ही बताता है,
वक्त वक्त पर तूने मेरा साथ दिया,
क्या ज़रा सा मैंने तेरा नाम लिया,
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा,
जो मेरा हाथ तुमने थाम लिया।
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा,
जो मेरा हाथ तुमने थाम लिया,
मेरी जिंदगी ही बदल दी तुमने,
क्या ज़रा सा मैंने तेरा नाम लिया,
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा,
जो मेरा हाथ तुमने थाम लिया।
Aisa kya kaam kiya Humne Tera l Blessings Always l Krishna Bhajan l Nikita
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Credits for the Original bhajan :
Song - Aisa kya kaam kiya humne tera
lyrics - Anil Sharma ji
Singer - Dhanvantri das ji maharaj
Music - Kailash kumar
Copyright - Sawariya
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं