बद्री केदार गंगोत्री कैलाशा, जहां भी बुलाओगे, भोले हम चले आयेंगें।
शम्भु समाहित तुझ में, कर डाला जीवन सारा ये, दुनिया से मन भर गया है रे, आया जब से तेरे द्वारे में।
तेरा मैं दीवाना,
भोले मैं दीवाना, बद्री केदार आऊं कहां को, जहां तेरे दर्शन हो।
शम्भु समाहित तुझ में, कर डाला जीवन सारा ये, तू ही है पानी तू ही है ज्वाला, घर को बना लूं, मैं अपने शिवाला, जग से अलग है जी, मेरा डमरु वाला, कोई तो बता दो ना भोले को, कहां उनके दर्शन हो।
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
शम्भु समाहित तुझ में, कर डाला जीवन सारा ये, दुनिया से मन भर गया है रे, आया जब से तेरे द्वारे में।
तेरा मैं दीवाना, भोले मैं दीवाना, बद्री केदार आऊं कहां को, जहां तेरे दर्शन हो, शम्भु समाहित तुझ में, कर डाला जीवन सारा ये।
बद्री केदार गंगोत्री कैलाशा, जहां भी बुलाओगे,
भोले हम चले आयेंगें।
Shambhu Samahit Tujhme | Official Video 4K | Sundeep Gosswami | Kanchhan Srivas | Sawan Shiva Songs
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।