बद्री केदार गंगोत्री कैलाशा

बद्री केदार गंगोत्री कैलाशा


बद्री केदार गंगोत्री कैलाशा लिरिक्स Badri Kedar Gangotri Bhajan Lyrics

बद्री केदार गंगोत्री कैलाशा,
जहां भी बुलाओगे,
भोले हम चले आयेंगें।

शम्भु समाहित तुझ में,
कर डाला जीवन सारा ये,
दुनिया से मन भर गया है रे,
आया जब से तेरे द्वारे में।

तेरा मैं दीवाना,
भोले मैं दीवाना,
बद्री केदार आऊं कहां को,
जहां तेरे दर्शन हो।

शम्भु समाहित तुझ में,
कर डाला जीवन सारा ये,
तू ही है पानी तू ही है ज्वाला,
घर को बना लूं,
मैं अपने शिवाला,
जग से अलग है जी,
मेरा डमरु वाला,
कोई तो बता दो ना भोले को,
कहां उनके दर्शन हो।

शम्भु समाहित तुझ में,
कर डाला जीवन सारा ये,
दुनिया से मन भर गया है रे,
आया जब से तेरे द्वारे में।

तेरा मैं दीवाना,
भोले मैं दीवाना,
बद्री केदार आऊं कहां को,
जहां तेरे दर्शन हो,
शम्भु समाहित तुझ में,
कर डाला जीवन सारा ये।

बद्री केदार गंगोत्री कैलाशा,
जहां भी बुलाओगे,
भोले हम चले आयेंगें।



Shambhu Samahit Tujhme | Official Video 4K | Sundeep Gosswami | Kanchhan Srivas | Sawan Shiva Songs


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Singer :- Sundeep Gosswami & Kanchhan Srivas
Lyrics :- Lalit Bisht, Sundeep Gosswami & Kanchhan Srivas
Music Composer :- Sundeep Gosswami & Kanchhan Srivas
Music Production :- Abhishek Mahavir
Special Thanks :- Shirish Singh
Mix & Master :- Sundeep Gosswami

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post