पर्वत की ऊंची चढ़ाई रे भोले तेरे दर्शन को भजन लिरिक्स

पर्वत की ऊंची चढ़ाई रे भोले तेरे दर्शन को Parvat Ki Unchi Chadhai Bhajan


पर्वत की ऊंची चढ़ाई रे भोले तेरे दर्शन को Parvat Ki Unchi Chadhai Bhajan Lyrics

पर्वत की ऊंची चढ़ाई रे,
भोले तेरे दर्शन को आई रे,
पर्वत की ऊंची चढ़ाई रे,
भोले तेरे दर्शन को आई रे।

मैं तो जल भर कलशा लाई रे,
झाड़ों में उलझती आई रे,
सांप बिच्छू ने ऐसी डराई रे,
मेरी गगरी छलकती आई रे,
पर्वत की ऊंची चढ़ाई रे,
भोले तेरे दर्शन को आई रे।

मैं तो चंदन केसर लाई रे,
मैं तो चंदन केसर लाई रे,
शमशानों को देख घबराई रे,
भूत प्रेतों ने ऐसी डराई रे,
मेरी केसर बिखरती आई रे,
पर्वत की ऊंची चढ़ाई रे,
भोले तेरे दर्शन को आई रे।

मैं तो भंगिया घोट कर लाई रे,
द्वारे नंदी को बैठे पाई रे,
नंदी ने मोहे समझाई रे,
भोले ने समाधि लगाई रे,
पर्वत की ऊंची चढ़ाई रे,
भोले तेरे दर्शन को आई रे।

मैं तो हार गुंथ कर लाई रे,
शिव जी के गले पहनाई रे,
भोले ने पलकें उठाई रे,
शिव गौरा के दर्शन पाई रे,
पर्वत की ऊंची चढ़ाई रे,
भोले तेरे दर्शन को आई रे।


शिवरात्रि भजन | पर्वत की ऊँची चढ़ाई रे भोले तेरे दर्शन को आई रे | Sawan Maas Bhajan | Rekha Garg


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Title ▸ Parvat Ki Unchi Chadhai Re Bhole Tere Darshan Ko Aayi Re
Artist ▸ Neelkamal
Singer ▸ Rekha Garg
Music ▸ Kuldeep Mali Aala


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post