रामभक्त हनुमान लिरिक्स Rap रांझा Rambhakt Hanuman Lyrics Rap

रामभक्त हनुमान लिरिक्स Rap रांझा Rambhakt Hanuman Lyrics Rap


रामभक्त हनुमान लिरिक्स Rap रांझा Rambhakt Hanuman Lyrics Rap

हे गदाधारी ध्वजाधारी,
हे रामभक्त संकटहारी,
हां उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम,
पूजे तोहे दुनिया सारी।

तेरे नाम का डंका,
बजे भारत से लंका,
तेरा नाम लेके जो करूं काम,
ना रहती शंका।

हां दुख मेरा कौनसा बड़ा भला,
संग मेरे तू है जो खड़ा,
ना कोई चिंता फिक्र है मुझे,
नाम तेरा ले के मैं चला।

कृपा रखना बजरंग साथ साथ,
मेरे माथ पे तेरा हाथ,
और शत्रु भय से कांप कांप,
देखे कौन उठावे आंख।

तुमसा दूजा ना कोई दास राम का,
तुम पे ही है विश्वास राम का,
भरी सभा में चीर दिखा दिया,
सीने में अपने वास राम का।

मारुति शीतल जैसे पानी,
आवे क्रोध तो बने सुनामी,
हनुमत जैसा ना कोई दूजा,
खेल खेल में लंका जला दी।

नाम लूं एक बार तो डरता नहीं,
बजरंगी पे शक मैं करता नहीं,
वही एक है कारण इसका जो,
मैं काल से भी कह देता कि।

आंखों में तेरी खौफ देख,
हुई भय से तेरी मौत देख,
मैं कलयुग से भयभीत नहीं,
मेरे साथ खड़ा है वो जो।

बोल के जय सिया राम,
और मारे छलांग तो,
नाप दे पूरे आसमान को,
बाल्यकाल में ही जो बुला दे,
देवों से वो त्राहिमाम।

वो कपिश्रेष्ठ महाबलप्रकर्मी,
पीता केसरी माता अंजनी,
शंकरसुवन धीरय शूरय,
दैत्य कुलांतक मारे लंकिनी।

सीमा नहीं कोई कद की आई,
पवनपुत्र हे कपिश्वराय,
जग में उसके नाम अनेक,
उसे सबसे प्रिय है रामभक्ताय।


Rambhakt Hanuman - Raanjha || Hindi Rap Song || Viral Bhakti Rap Song || 2024


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song:- Rambhakt Hanuman
Lyrics & Composition:- Raanjha
Vocals:- Raanjha , Aziz nazan & Mahendra Kapoor
Music:- Smokey
Mix and Master:- A Cube Music

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url