महाकाल हिन्दी Rap लिरिक्स रांझा

महाकाल हिन्दी Rap रांझा


महाकाल हिन्दी Rap रांझा Mahakal Hindi Rap Lyrics

प्रचंड चंड शिव रुद्र श्रेष्ठ,
त्रिनेत्र धारी दे मृत्यु भेंट,
गल मुंड माल प्रलय सी चाल,
क्रोधित पिनाकी त्रिलोक आखेट।

त्रिपुंड धारी शिव कष्ट हारी,
क्षणप्रभा/बिजली वेग नंदी सवारी,
त्रिकाल दर्शी त्रिकाल स्वामी,
हो वंदनिया तुम अर्ध नारी।

स्वयं काल तेरे चरणों में सोता,
है चंडश्रेष्ठ मस्तक की शोभा,
हे वामदेव जीते कामदेव,
शिव शंभु तुझसा न कोई होगा।

प्रचंड वेग की गंगा सारी,
उतरे धारा तो प्रलय हो भारी,
ताप छोड़ के बांध के जटा विशाल,
सम्पूर्ण धरे जल गंगाधारी।

श्रीकंठ हलालाल कंठ धरे,
करे तांडव तो स्वयं अग्नि जले,
हे वीरभद्र कैलाशपति,
तुझे पूजे देव और दैत्य पूजे।

अनीश्वर तुम कौन तेरा स्वामी,
भयभीत शत्रु देख शूलपाणि,
देख वज्रहस्त निडर भी कांपे,
हे महामृत्युंजय महाविनाशी।

बचे कौनसा दुःख तेरा दास है जो,
जो भी दास तेरा तेरा खास है वो,
चिंता फिक्र भय निकट ही नहीं,
शिव शंभु तेरा नाम ले जो।

हे उमापति भोले शंकर,
करू नमन तुझे हे विश्वेश्वर,
एक आखिरी इच्छा दास की रहना,
तेरी माला का मोती बनकर।

शुरुआत है तू और अंत भी तू,
है शून्य तू अनंत भी तू,
है ज्ञानी तू मलंग भी तू,
है तोड़ भी तू प्रपंच भी तू।

है अग्नि में और जल में तू,
पाताल में तू आकाश में तू,
है अंधकार प्रकाश में तू,
हर डूबते हुए विश्वास में तू।

जीव में तू निर्जीव में तू,
बसे वायु में और हिम में तू,
सारे जग में एक संपूर्ण है तू,
तू ही नृत्य में संगीत में तू।

विनाशक तू निर्माता तू,
पिता भी तू माता भी तू,
तुझसे ही सारे वेद फले,
सारे वेदों का ज्ञाता तू।


Mahakaal - Raanjha || Lucky || Om Namah Shivay || Mahashivratri || Hindi Rap Song || 2024


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song:- Mahakaal
Lyrics & Composition:- Raanjha
Vocals:- Raanjha & Lucky
Music:- Smokey
Mix and Master:- A Cube Music

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post