रोटी तेरे हाथां की याद घणी आवे मां लिरिक्स Roti Tere Hatha Ki Bhajan Lyrics
भीड़ में बैठा हूं मां
कल्ला सा फील होवे,
आवाज तेरी सुनके ने मां,
दिल मेरा हील होवे,
रोना भी आ जावे स,
सोया फिर जावे ना,
रोटी तेरे हाथां की,
याद घणी आवे मां,
जिंदगी या लंबी होगी,
काटी ही जावे ना।
बेगाने देश में बैठे,
दिमाग में गांव चले,
ऊरे कोए अपना कोनी,
म्हारा गांव में नाम चले,
जरूरी जै पिस्सा ना होता,
छोड़्या ना गांव जावे था,
ऊरे दिन रात करुं वो,
करना जो ना काम आवे था,
पंजे तले महंगा ट्रक से,
पर घर का राह पावे ना,
रोटी तेरे हाथां की,
याद घणी आवे मां,
जिंदगी या लंबी होगी,
काटी ही जावे ना,
रोटी तेरे हाथां की,
याद घणी आवे मां,
जिंदगी या लंबी होगी,
काटी ही जावे ना।
बाबू ते कह ना सका जो,
आज तने कह जाऊं के,
थारे बिना शर मेरा ना,
घरां मां रह जाऊं के,
छोटी बेबे के भी मां,
मेरे हिस्से के लाड़ लड़ाईए,
इब तेरा लाल कमावे,
बाबू ने या समझाईए,
ऐश की जिंदगी जीनी,
खेत में ना हाड़ तुडाइए,
बाबू मेरा राजी रहवे,
और मने कुछ ना चाहिए,
बेटा थारा सौ का सौ से,
गलत कामां में पावे ना,
रोटी तेरे हाथां की,
याद घणी आवे मां,
जिंदगी या लंबी होगी,
काटी ही जावे ना,
रोटी तेरे हाथां की,
याद घणी आवे मां,
जिंदगी या लंबी होगी,
काटी ही जावे ना।
सपना ऊपर आले,
मेरा सच्चा बना दे ने,
मां की गोदी में सो जाऊं,
बच्चा बना दे ने,
ना होना समझदार मने,
कच्चा बना दे ने,
मां की गोदी में सो जाऊं,
बच्चा बना दे ने,
बैठूं बाबू क कंधे,
दिल मेरा यो चाहवे मां,
रोटी तेरे हाथां की,
याद घणी आवे मां,
जिंदगी या लंबी होगी,
काटी ही जावे ना,
रोटी तेरे हाथां की,
याद घणी आवे मां,
जिंदगी या लंबी होगी,
काटी ही जावे ना।
Maa Babu - Sumit Parta | Haryanvi Song | Real Music
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं