ध्यान मेरा रखते हैं शिव हर भजन
ध्यान मेरा रखते हैं शिव हर भजन
ध्यान मेरा रखते हैं शिव हर~पल,
आज दिन दुख के हैं, अच्छा आएगा ये कल।।
खाली हाथ तेरी चौखट पे आया था,
ना कोई फूल, ना जल में चढ़ाया था,
फिर भी मिल रहा मुसीबत का हल।
ध्यान मेरा रखते हैं शिव हर~पल।।
एहसान तेरे बाबा भुलाऊँ मैं कैसे,
बगिया को माली मिला, मिला मुझको ऐसे,
काँटों को कर रहा सुंदर कमल।
ध्यान मेरा रखते हैं शिव हर~पल।।
ना ही कोई नाम जब किया मैंने बाबा,
तेरी याद का मुझको नशा मेरे बाबा,
लगी की आँखें हुई हैं सजल।
ध्यान मेरा रखते हैं शिव हर~पल।।
आज दिन दुख के हैं, अच्छा आएगा ये कल।।
खाली हाथ तेरी चौखट पे आया था,
ना कोई फूल, ना जल में चढ़ाया था,
फिर भी मिल रहा मुसीबत का हल।
ध्यान मेरा रखते हैं शिव हर~पल।।
एहसान तेरे बाबा भुलाऊँ मैं कैसे,
बगिया को माली मिला, मिला मुझको ऐसे,
काँटों को कर रहा सुंदर कमल।
ध्यान मेरा रखते हैं शिव हर~पल।।
ना ही कोई नाम जब किया मैंने बाबा,
तेरी याद का मुझको नशा मेरे बाबा,
लगी की आँखें हुई हैं सजल।
ध्यान मेरा रखते हैं शिव हर~पल।।
भोले मेरा भी ध्यान राखिए (Video) Sanjay Kaushik | New Bhole Song 2024 | Baba Mera Bhi Dhyan Rakhiye
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
