वो डमरू वाला भजन लिरिक्स
भोले भोले,
भोले भोले,
ॐ नमः शिवाय,
बम बम,
ॐ नमः शिवाय,
बम बम,
ॐ नमः शिवाय,
बम बम बम।
डमरू बजाये,
अंग भस्म रमाये,
और ध्यान लगाये किसका,
न जाने वो डमरू वाला,
न जाने वो डमरू वाला,
सब देवों में सब देवों में,
है वो देव निराला।
मस्तक पर चंदा जिसके,
जटा में है गंगा,
रहती पार्वती संग में,
सवारी है बुढ़ा नंदा,
वो कैलाशी है अविनाशी,
पहने सर्पों की माला,
डमरू बजाये,
अंग भस्म रमाये,
और ध्यान लगाये किसका,
न जाने वो डमरू वाला,
न जाने वो डमरू वाला।
बाघंबर धारी,
वो है भोला त्रिपुरारी,
रहता है वो मस्त सदा,
जिसकी महिमा है भारी,
वो शिव शंकर है प्रलयंकर,
रहता सदा मतवाला,
डमरू बजाये,
अंग भस्म रमाये,
और ध्यान लगाये किसका,
न जाने वो डमरू वाला,
न जाने वो डमरू वाला।
सारे मिल गायें
भोले शंभू को ध्याये,
जो भी मांगे सो पाये,
दर से खाली ना जाये,
बड़ा है दानी बड़ा है ज्ञानी,
सारे जग का रखवाला,
डमरू बजाये,
अंग भस्म रमाये,
और ध्यान लगाये किसका,
न जाने वो डमरू वाला,
न जाने वो डमरू वाला।
Vo Damruwala | Raj Pareek | Sawan Special Shiv Bhajan l Dj Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song :- Vo Damruwala
Singer :- Raj Pareek
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं