अर्धचन्द्र जिनके सिर साजे

अर्धचन्द्र जिनके सिर साजे


अर्धचन्द्र जिनके सिर साजे लिरिक्स Ardhchandra Jinke Sir Saje Lyrics

अर्धचन्द्र जिनके सिर साजे,
जटा गंग संग उमा विराजे,
नाग कंठ में रह इतराते,
महादेवा,
तीन लोक का भार उठाते,
कर त्रिशूल डमरू धर नाचे,
श्मशानों में भस्म रमाते,
महादेवा,
नंदी भृंगी सब संग संग राजे,
पीके हलाहल जग को बचाते,
निज भक्तों पर करुणा लुटाते,
महादेवा,
सभी सिद्ध गण चरण पखारे,
भक्त प्रेम वश नज़र उतारे,
दुष्ट सदा जिनसे कतरावे,
महादेवा।

जय शंकर जय भोलेनाथ,
जय जय शंकर जय काल नाथ,
जय जय शंकर जय विश्वनाथ,
जय महादेवा।

तेरा नाम है धाम निरंतर,
मन है तुमको जपता,
रुद्रनाथ का हाथ जो सर पे,
आदि अनंता,
सत्य ही शिव,
शिव ही सुन्दर,
मंत्र जो भी गाए,
भोलेनाथ है पुष्टिवरदनम,
तीनों लोक समाए,
गज चर्माम्बर शैल विहारी,
जय महेश जय जय त्रिपुरारी,
करे भाव से तेरी सेवा,
महादेवा,
विनय सुनो भोले भंडारी,
अटल रहे बस भक्ति हमारी,
शरण पड़े हम देवों के देवा,
महादेवा,
नंदी भृंगी सब संग संग राजे,
पीके हलाहल जग को बचाते,
निज भक्तों पर करुणा लुटाते,
महादेवा,
सभी सिद्धगण चरण पखारे,
भक्त प्रेमवश नज़र उतारे,
दुष्ट सदा जिनसे कतरावे,
महादेवा।

जय शंकर जय भोलेनाथ,
जय जय शंकर जय काल नाथ,
जय जय शंकर जय विश्वनाथ,
जय महादेवा,
अर्धचन्द्र जिनके सिर साजे,
जटा गंग संग उमा विराजे,
नाग कंठ मे रह इतराते,
महादेवा,
तीन लोक का भार उठाते,
कर त्रिशूल डमरू धर नाचे,
श्मशानो मे भस्म रमाते,
महादेवा,
नंदी भृंगी सब संग संग राजे,
पीके हलाहल जग को बचाते,
निज भक्तों पर करुणा लुटाते,
महादेवा,
सभी सिद्धगण चरण पखारे,
भक्त प्रेमवश नज़र उतारे,
दुष्ट सदा जिनसे कतरावे,
महादेवा।

जय शंकर जय भोलेनाथ,
जय जय शंकर जय काल नाथ,
जय जय शंकर जय विश्वनाथ,
जय महादेवा।

तेरा नाम है धाम निरंतर,
मन है तुमको जपता,
रुद्रनाथ का हाथ जो सर पे,
आदि अनंता
सत्य ही शिव,
शिव ही सुन्दर,
मंत्र जो भी गाए,
भोलेनाथ है पुष्टिवरदनम,
तीनों लोक समाए,
गज चर्माम्बर शैल विहारी,
जय महेश जय जय त्रिपुरारी,
करे भाव से तेरी सेवा,
महादेवा,
विनय सुनो भोले भंडारी,
अटल रहे बस भक्ति हमारी,
शरण पड़े हम देवों के देवा,
महादेवा,
नंदी भृंगी सब संग संग राजे,
पीके हलाहल जग को बचाते,
निज भक्तों पर करुणा लुटाते,
महादेवा,
सभी सिद्धगण चरण पखारे,
भक्त प्रेमवश नज़र उतारे,
दुष्ट सदा जिनसे कतरावे,
महादेवा।

जय शंकर जय भोलेनाथ,
जय जय शंकर जय काल नाथ,
जय जय शंकर जय विश्वनाथ,
जय महादेवा।


Agam - MAHADEVA | New Sawan Shiv Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
अर्धचन्द्र जिनके सिर साजे,
जटा गंग संग उमा विराजे,
नाग कंठ मे रह इतराते ....महादेवा
तीन लोक का भार उठाते,
कर त्रिशूल डमरू धर नाचे,
श्मशानो मे भस्म रमाते .....महादेवा
नंदी भृंगी सब संग संग राजे,
पीके हलाहल जग को बचाते,
निज भक्तों पर करुणा लुटाते......महादेवा
सभी सिद्धगण चरण पखारे,
भक्त प्रेमवश नज़र उतारे,
दुष्ट सदा जिनसे कतरावे......महादेवा

You may also like
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post