अरी बहना हम तो रहे हैं पछताए

अरी बहना हम तो रहे हैं पछताए प्रेम कर श्याम भजन


अरी बहना हम तो रहे हैं पछताए प्रेम कर श्याम से लिरिक्स Ari Bahana Hum To Rahe Bhajan Lyrics

अरी बहना हम तो रहे हैं पछताए,
प्रेम कर श्याम से,
अरी बहना हम तो रहे हैं पछताए,
प्रेम कर श्याम से।

झूठा तो वादा करके चले गए,
अरी बहना मथुरा में बस गये जाय,
प्रेम कर श्याम से,
अरी बहना हम तो रहे हैं पछताए,
प्रेम कर श्याम से।

दिन भर बहना वाकी याद सतावे,
बहना रातों को नींद ना आए,
प्रेम कर श्याम से,
अरी बहना हम तो रहे हैं पछताए,
प्रेम कर श्याम से।

कोयल कुके तेरे शाम को,
बहना रहे पपीहे की लाय,
प्रेम कर श्याम से,
अरी बहना हम तो रहे हैं पछताए,
प्रेम कर श्याम से।

सखियां तो सारी झूला झूलती,
बहन समय बिना ना झूला भाय,
प्रेम कर श्याम से,
अरी बहना हम तो रहे हैं पछताए,
प्रेम कर श्याम से।

बिलख बिलख राधा रो रही,
बहन कुनण बंधावे मेरी धीर,
प्रेम कर श्याम से,
अरी बहना हम तो रहे हैं पछताए,
प्रेम कर श्याम से।


कुसुम चौहान का बहुत प्यारा सावन का मल्हार I अरी बहना हम तो रहे हैं पछताय प्रेम कर श्याम सै I 2024 I


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Album / Song :- अरी बहना हम तो रहे हैं पछताय प्रेम कर श्याम सै I Ari Behna Hum To Rahe Patchtaye Prem Kar Shyam Se I
Lycris & Singer :- Kusum Chauhan ( 9899716584 )
Spl. Thanks :- Mr Davender Khadana
You may also like...
Next Post Previous Post