दया करो मेरे श्याम कृपा करो मेरे श्याम
दया करो मेरे श्याम कृपा करो मेरे श्याम
बांह पकड़ लो मेरी,
आया जग छोड़ के,
देखो इधर भी क्यों,
बैठे मुख मोड़ के,
दया करो मेरे श्याम,
कृपा करो मेरे श्याम।।
कुछ तो बताओ बाबा,
गलती हमारी,
रो रो के पूछे कब से,
अंखियां बेचारी,
मुझको क्षमा अब कर दो,
कहूं हाथ जोड़ के,
देखो इधर भी क्यों,
बैठे मुख मोड़ के,
दया करो मेरे श्याम,
कृपा करो मेरे श्याम।।
नरसी को तारा तुमने,
मीरा को तारा,
इसीलिए कहते तुमको,
हारे का सहारा,
प्रेमियों के टेर पर,
गए तुम दौड़ के,
देखो इधर भी क्यों,
बैठे मुख मोड़ के,
दया करो मेरे श्याम,
कृपा करो मेरे श्याम।।
जो भी कहोगे मुझे,
वही मैं करूंगा,
तुम्हारे बिना मैं एक पल,
रह ना सकूंगा,
कहता है सागर तुमसे,
कहता है राजू तुमसे,
दिल से दिल को जोड़ के,
देखो इधर भी क्यों,
बैठे मुख मोड़ के,
दया करो मेरे श्याम,
कृपा करो मेरे श्याम।।
बांह पकड़ लो मेरी,
आया जग छोड़ के,
देखो इधर भी क्यों,
बैठे मुख मोड़ के,
दया करो मेरे श्याम,
कृपा करो मेरे श्याम।।
आया जग छोड़ के,
देखो इधर भी क्यों,
बैठे मुख मोड़ के,
दया करो मेरे श्याम,
कृपा करो मेरे श्याम।।
कुछ तो बताओ बाबा,
गलती हमारी,
रो रो के पूछे कब से,
अंखियां बेचारी,
मुझको क्षमा अब कर दो,
कहूं हाथ जोड़ के,
देखो इधर भी क्यों,
बैठे मुख मोड़ के,
दया करो मेरे श्याम,
कृपा करो मेरे श्याम।।
नरसी को तारा तुमने,
मीरा को तारा,
इसीलिए कहते तुमको,
हारे का सहारा,
प्रेमियों के टेर पर,
गए तुम दौड़ के,
देखो इधर भी क्यों,
बैठे मुख मोड़ के,
दया करो मेरे श्याम,
कृपा करो मेरे श्याम।।
जो भी कहोगे मुझे,
वही मैं करूंगा,
तुम्हारे बिना मैं एक पल,
रह ना सकूंगा,
कहता है सागर तुमसे,
कहता है राजू तुमसे,
दिल से दिल को जोड़ के,
देखो इधर भी क्यों,
बैठे मुख मोड़ के,
दया करो मेरे श्याम,
कृपा करो मेरे श्याम।।
बांह पकड़ लो मेरी,
आया जग छोड़ के,
देखो इधर भी क्यों,
बैठे मुख मोड़ के,
दया करो मेरे श्याम,
कृपा करो मेरे श्याम।।
Daya Kro Mere Shyam दया करो मेरे श्याम - Bhajan | Sagar Sawariya | Khatu Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
