जबसे कन्हैया ने मुझे अपनाया है
जबसे कन्हैया ने मुझे अपनाया है
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है,
मेरे संग संग रहता,
सांवरे का साया है,
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है।।
कल तक जो ज़िंदगी में,
मेरे ख्वाब थे अधूरे,
तेरी दया से बाबा,
वो हो रहे हैं पूरे,
तूने जब से सिर पे,
हाथों को फिराया है,
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है।।
जीने को जी रहे थे,
पर बात कुछ नहीं थी,
तेरे बिना तो माधव,
औकात कुछ नहीं थी,
दुख में भी सुख का मुझे,
स्वाद चखाया है,
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है।।
तेरे फैसले के आगे,
तक़दीर सिर झुकाए,
करता है सांवरा जो,
कोई भी कर न पाए,
कांटों के बगीचे में,
फूलों को खिलाया है,
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है।।
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है,
मेरे संग संग रहता,
सांवरे का साया है,
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है।।
मुझे अपनाया है,
मेरे संग संग रहता,
सांवरे का साया है,
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है।।
कल तक जो ज़िंदगी में,
मेरे ख्वाब थे अधूरे,
तेरी दया से बाबा,
वो हो रहे हैं पूरे,
तूने जब से सिर पे,
हाथों को फिराया है,
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है।।
जीने को जी रहे थे,
पर बात कुछ नहीं थी,
तेरे बिना तो माधव,
औकात कुछ नहीं थी,
दुख में भी सुख का मुझे,
स्वाद चखाया है,
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है।।
तेरे फैसले के आगे,
तक़दीर सिर झुकाए,
करता है सांवरा जो,
कोई भी कर न पाए,
कांटों के बगीचे में,
फूलों को खिलाया है,
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है।।
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है,
मेरे संग संग रहता,
सांवरे का साया है,
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है।।
Reshmi Sharma ll Jab Se Kanhaiya Ne Mujhe Apnaya Hai ll जब से कन्हैया ने मुझे अपनाया है #newbhajn
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
