ए तो दौड्या दौड्या आवे ओ भगत थारे मन्दिर

ए तो दौड्या दौड्या आवे ओ भगत थारे मन्दिर

ए तो दौड़्या दौड़्या आवे ओ,
भगत थारे मंदिर में।

बेगा मैय्या बुलाईजो,
माता थारे धाम,
दौड़्या दौड़्या आवसि,
माँ सारो सबरा काम।।

ए तो दौड़्या दौड़्या आवे ओ,
भगत थारे मंदिर में,
माने दर्शन दो मम माय,
भवानी थारा मंदिर में।।

आतो मूरत थारी ओ,
अंबे जी लागे प्यारी ओ,
आओ सिंह चढ़ी असवार,
भवानी थारा मंदिर में।।

ए तो लाखोला नगरी में,
ज्वाला थारौ मंदिरीयो,
जटे आवे नर और नार,
भवानी थारा मंदिर में।।

आतो लाल लाल चुनड़ी ओ,
मुकुट शोभे सिर पर,
ए तो बिंदिया तपे ललाट,
भवानी थारा मंदिर में।।

ए तो काना रा कुंडल ओ,
लागे माने प्यारा ओ,
सज आओ नवलखा हार,
भवानी थारा मंदिर में।।

ए तो नाका में नथड़ी ओ,
अंबे जी लागे प्यारी ओ,
ए तो लाला रो सिंगार,
भवानी थारा मंदिर में।।

ए तो हाथा में मेहंदी ओ,
लागे माँ सुहावणी,
पग पायल री जनकार,
आओ मारे आंगणिए।।

ए तो कुशल रतन अंबेजी,
थारा गुण गावे जी,
ए तो दीपक देवड़ा गाय,
भवानी थारा शरणा में।।

ए तो दौड़्या दौड़्या आवे ओ,
भगत थारे मंदिर में,
माने दर्शन दो मम माय,
भवानी थारा मंदिर में।।


पहली बार राजस्थानी म्यूजिक और डीजे सोंग का जबरदस्त कॉम्बिनेशन माताजी के इस लेटेस्ट सोंग में

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post