भोले की कावड़ लाऊंगा बम बम भोले लिरिक्स
ओम नमः शिवाय का,
मैंने जाप किया है,
लेके शिव का नाम,
ये संकल्प किया है,
ओम नमः शिवाय का,
मैंने जाप किया है,
लेके शिव का नाम,
ये संकल्प किया है।
भोले की कावड़ लाऊंगा,
बम बम भोले,
भोले की कावड़ लाऊंगा,
बम बम भोले,
मैं गंगाजल ले आऊंगा,
बम बम भोले,
मैं शिव को मनाऊंगा,
बम बम भोले।
जो कावड़ को है लाता,
शिव उसका साथ निभाता,
जो हर की पौड़ी नहाता,
वो शिव के मन को भाता,
ओम नमः शिवाय,
जो कावड़ को है लाता,
शिव उसका साथ निभाता,
जो हर की पौड़ी नहाता,
वो शिव के मन को भाता,
मैं हर की पौड़ी नहाऊंगा,
बम बम भोले,
मैं भोले को मनाऊंगा,
बम बम भोले।
भोले की कावड़ लाऊंगा,
बम बम भोले,
मैं शिव को मनाऊंगा,
बम बम भोले।
कावड़ की महिमा भारी,
ये जाने दुनिया सारी,
कितनों को ही है तारा,
अब आई मेरी बारी,
अब के मैं भी तर जाऊंगा,
बम बम भोले,
अब के मैं भी तर जाऊंगा,
बम बम भोले,
भोले की कावड़ लाऊंगा,
बम बम भोले,
मैं शिव को मनाऊंगा,
बम बम भोले।
ये कावड़ियों की टोली,
बोले हैं शिव शिव बोली,
शिव भक्त बड़े अलबेले,
खेले हैं प्रेम की होली,
मैं शिव के रंग रंग जाऊंगा,
बम बम भोले,
भोले की कावड़ लाऊंगा,
बम बम भोले,
मैं शिव को मनाऊंगा,
बम बम भोले।
Bhole Ki Kawad Launga | Sawan Shiv Bhajan | मैं हर की पौड़ी नहाऊंगा भोले की कावड़ लाऊंगा | Nikunj Prem
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Bhole Ki Kawad Launga
Singer: Nikunj Prem
Lyrics & Composition: Kuldeep Panwar
Music-Mix & Master : Tarang Nagi
Video: Manish Kumar
Category: Hindi Devotional (Shiv Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
Label : Yuki
You may also like