एक तेरे सिवा मेरे श्यामधणी भजन लिरिक्स Ek Tere Siva Mere Shyamdhani

एक तेरे सिवा मेरे श्यामधणी,
कोई और ना,
सुन लो ये मन की बातें,
मुख ना मोड़ना,
फिर बीच भंवर में नैया,
अब ना छोड़ना,
ना छोड़ना ना छोड़ना,
एक तेरे सिवा सांवरिया,
कोई और ना,
सुन लो ये मन की बातें,
मुख ना मोड़ना।
इस झूठे जग ने बाबा,
हर पल मुझको ठुकराया,
जो भी थे मेरे अपने,
कोई मेरे काम ना आया,
मैं तेरे भरोसे बैठा,
दिल ना तोड़ना,
ना तोड़ना ना तोड़ना,
एक तेरे सिवा मेरे श्यामधणी,
कोई और ना,
सुन लो ये मन की बातें,
मुख ना मोड़ना।
देखी है दुनियादारी,
दुनिया के रंग निराले,
मेरी बीच भंवर में नैया,
बिन तेरे कौन संभाले,
बन जाओ खैवैया,
बीच भंवर ना छोड़ना,
ना छोड़ना ना छोड़ना,
एक तेरे सिवा मेरे श्यामधणी,
कोई और ना,
सुन लो ये मन की बातें,
मुख ना मोड़ना,
एक तेरे सिवा सांवरिया,
कोई और ना,
सुन लो ये मन की बातें,
मुख ना मोड़ना।
हम दर दर भटक रहे हैं,
एक तुमसे आस लगाए,
इतनी तू कृपा करना,
हर ग्यारस खाटु आएं,
देखे ये दुनिया,
ऐसा रिश्ता जोड़ना,
हां जोड़ना हां जड़ना,
एक तेरे सिवा मेरे श्यामधणी,
कोई और ना,
सुन लो ये मन की बातें,
मुख ना मोड़ना।
तेरे अटके काम बनेंगे,
खाटू की कर तैयारी,
संजय भोली संग गुंजे,
आवाज पवन की प्यारी,
हो गई है शाम से यारी,
भाये कोई और ना,
हां और ना हां और ना,
एक तेरे सिवा मेरे श्यामधणी,
कोई और ना,
सुन लो ये मन की बातें,
मुख ना मोड़ना।
Ek Tere Shiva Mere Shyam Dhani || Pawan Krishna || Latest Shyam Baba Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title :- Ek Tera Shiva Mere Shyam Dhani
Singer :- Pawan Krishna
Music :- Kumar Vaibhav JDS
Lyrics:- Sanjay Bholi
Video:- Shyam Sunder Swarnkar
Producers:- Rudra Gupta, Madhav Gupta
Label:- Lakhdatar Music&films
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|