जरा फूलों से सजा दो गोकुल को लिरिक्स Jara Phulon Se Saja Do Gokul Lyrics
जरा फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरा लल्ला आने वाला है,
जरा फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरा लल्ला आने वाला है।
कोई काजल की डिबिया ले आओ,
कोई काला धागा ले आओ,
कहीं नजर ना लग जाए कान्हा को,
मेरा लल्ला आने वाला है,
जरा फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरा लल्ला आने वाला है।
कोई सोने का पालना ले आओ,
कोई मखमल की चादर ले आओ,
कोई झूला लगा दो आंगन में,
मेरा लल्ला आने वाला है,
जरा फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरा लल्ला आने वाला है।
कोई चांदी का लोटा ले आओ,
कोई सोने की थाली ले आओ,
जरा चरण धुला दो लल्ला के,
मेरा लल्ला आने वाला है,
जरा फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरा लल्ला आने वाला है।
कोई माखन मिश्री ले आओ,
कोई लड्डू पेड़े ले आओ,
जरा भोग लगा दो लल्ला को,
मेरा लल्ला आने वाला है,
जरा फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरा लल्ला आने वाला है।
कोई ढोल नगाड़े बजाओ रे,
कोई मंगल गाने गाओ रे,
सब मिलकर जय जयकार करो,
मेरा लल्ला आने वाला है,
जरा फूलों से सजा दो गोकुल को,
मेरा लल्ला आने वाला है।
जन्माष्टमी भजन | जरा फूलो से सजा दो गोकुल को मेरा लल्ला आने वाला है | Krishna Bhajan | Sheela Kalson
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
■ Title ▹ Zara Phoolo Se Saja Do Gokul Ko Mera Lalla Aane Wala Hai
■ Artist ▹ Ritu
■ Singer ▹ Sheela Kalson
■ Music ▹ Kuldeep Mali Aala
■ Keyboard Player ▹ Sachin Kamal
■ Song Production Support ▹ Rajesh Madina
■ Lyrics & Composer ▹ Traditional
■ Editing ▹KV Sain
■ Artist ▹ Ritu
■ Singer ▹ Sheela Kalson
■ Music ▹ Kuldeep Mali Aala
■ Keyboard Player ▹ Sachin Kamal
■ Song Production Support ▹ Rajesh Madina
■ Lyrics & Composer ▹ Traditional
■ Editing ▹KV Sain
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं