ओम नाम की चाय बड़ी मतवाली है लिरिक्स

ओम नाम की चाय बड़ी मतवाली है लिरिक्स Om Naam Ki Chay Bhajan


ओम नाम की चाय बड़ी मतवाली है लिरिक्स Om Naam Ki Chay Bhajan Lyrics

ओम नाम की चाय बड़ी मतवाली है,
गरमा गरम पियो मसाले वाली है,
ओम नाम की चाय बड़ी मतवाली है,
गरमा गरम पियो मसाले वाली है।

इसमें डाली है जी मैंने,
प्रेम प्यार की शक्कर,
इसको पीकर के लेंगें,
तुम झूठे जग से टक्कर,
बड़ी बलशाली है,
गरमा गरम पियो मसाले वाली है,
ओम नाम की चाय बड़ी मतवाली है,
गरमा गरम पियो मसाले वाली है।

इसमें डाली है जी मैंने,
ओम नाम की पत्ती,
इसमें लगता नहीं है दाम,
ये चाय बड़ी है सस्ती,
बड़ी बलशाली है,
गरमा गरम पियो मसाले वाली है,
ओम नाम की चाय बड़ी मतवाली है,
गरमा गरम पियो मसाले वाली है।

इसमें डाला है जी मैंने,
सत्य नाम का दूध,
इसको पीकर मिट जाएगी,
मन की छुआछूत,
बड़ी बलशाली है,
गरमा गरम पियो मसाले वाली है,
ओम नाम की चाय बड़ी मतवाली है,
गरमा गरम पियो मसाले वाली है।

इसमें डाली है जी मैंने,
धर्म की लौंग इलायची,
इसको पीकर मिट जाएगी,
सब चिंता दुख से मुक्ति,
बड़ी गुणवाली है,
गरमा गरम पियो मसाले वाली है,
ओम नाम की चाय बड़ी मतवाली है,
गरमा गरम पियो मसाले वाली है।

उसको पीने के लिए,
करना होगा मन खाली,
फिर पी सकोगे तुम,
भक्ति रस की प्याली,
बड़ी मतवाली है,
गरमा गरम पियो मसाले वाली है,
ओम नाम की चाय बड़ी मतवाली है,
गरमा गरम पियो मसाले वाली है।


सावन स्पेशल मल्हार (With LYRICS) | ओम नाम की चाय बड़ी मतवाली है @SejalBhajans


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें