मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे भजन

मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे शिव भजन


मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे  Mere Sapane Me Shankar Ji Bhajan Lyrics

मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे,
वो तो रह रह के जलवे दिखाने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।

मैंने पूछा शंकर जी जटा में है क्या,
वो तो गंगा की धारा बहाने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।

मैंने पूछा शंकर जी यह माथे पर क्या,
वो तो चम चम चंदा चमकाने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।

मैंने पूछा शंकर जी गले में है क्या,
वो तो नागों की माला दिखाने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।

मैंने पूछा शंकर जी ये अंगों पर क्या,
वो तो बाघंबर छाला दिखाने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।

मैंने पूछा शंकर जी ये हाथों में क्या,
वो तो डम डम डमरू बजाने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।

मैंने पूछा शंकर जी ये पैरों में क्या,
वह तो छम छम घुंघरू बजने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।

मैंने पूछा शंकर जी खाते हो क्या,
वो तो भांग धतूरा बताने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।

मैंने पूछा शंकर जी है संग में ये क्या,
वो तो नंदी को संग में बताने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।


सावन भजन | मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे | Bhole Baba Bhajan | Shiv Sawan Bhajan | Kajal Malik

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने प्रभु से हाथ जोड़ कर बड़ी विनम्रता और श्रद्धा के साथ कह रहा हो कि वह उसकी नज़रों में दया का साया डाल दे, क्योंकि जीवन में बड़ी मुश्किलें और संकट का समय आ चुका है। वह अपनी सारी आशाएँ और उम्मीदें प्रभु के दरवाज़े पर रखकर खड़ा होता है, उसकी आंखों में आंसुओं की झड़ी है जो उसकी पीड़ा और निर्बलता को दर्शाती है। इस अवस्था में वह पूर्ण रूप से निर्भर है, कोई और सहारा नहीं दिखता बस प्रभु की दया और सहायता ही उसे बचे रहने का रास्ता दिखा सकती है।

मनुष्य जीवन की चिंता में डूब जाता है, तब उसके लिए एकमात्र सुगम पथ आत्मा की गहराइयों में छुपा होता है—प्रभु की कृपा और उसके देखरेख का। जब प्रभु की कृपा का दर्शन होता है, तसल्ली, सुख और शांति की बारिश होती है, जिससे सभी दुःखों का बंधन टूट जाता है। यह आश्रय की भावना सभी भक्तों को बांधती है, यहाँ पर ‘मां’ की उपमा देते हुए कहा जाता है कि वह ही सभी के लिए रक्षा कवच है, विशेषकर उन भक्तों के लिए जो विपत्ति में हैं। इस पूरे भाव में एक गहरा विश्वास, भक्ति की आतंरिक शक्ति और संकटों से जूझते हुए भी आशा की ज्योति जलाए रखने का संदेश छुपा है। 

Title ▹ Mere Sapno Mein Shanker Ji Aane Lage
Artist ▹ Komal Bhardwaj
Singer ▹ Kajal Malik
Music ▹ Pardeep Panchal
Lyrics & Composer ▹ Traditional

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post