मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे,
वो तो रह रह के जलवे दिखाने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।
मैंने पूछा शंकर जी जटा में है क्या,
वो तो गंगा की धारा बहाने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।
मैंने पूछा शंकर जी यह माथे पर क्या,
वो तो चम चम चंदा चमकाने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।
मैंने पूछा शंकर जी गले में है क्या,
वो तो नागों की माला दिखाने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।
मैंने पूछा शंकर जी ये अंगों पर क्या,
वो तो बाघंबर छाला दिखाने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।
मैंने पूछा शंकर जी ये हाथों में क्या,
वो तो डम डम डमरू बजाने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।
मैंने पूछा शंकर जी ये पैरों में क्या,
वह तो छम छम घुंघरू बजने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।
मैंने पूछा शंकर जी खाते हो क्या,
वो तो भांग धतूरा बताने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।
मैंने पूछा शंकर जी है संग में ये क्या,
वो तो नंदी को संग में बताने लगे,
मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे।
सावन भजन | मेरे सपनों में शंकर जी आने लगे | Bhole Baba Bhajan | Shiv Sawan Bhajan | Kajal Malik
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं