सूना है मेरा घर द्वार भोले घर मेरे आजा
सूना है मेरा घर द्वार
भोले घर मेरे आजा
एक बार तू
सूना है मेरा घर द्वार
तुझको सुनानी तुझको बतानी
मैंने दिल की कहानी
रोते रोते सूख गया है
बाबा आँखों से पानी
भर दे मेरे भी भंडार
भोले घर मेरे आजा
एक बार तू
है मेरा घर द्वार
तुझको भजु मैं शाम सवेरे
बनके तेरा दीवाना
मुझको भी दे दे भोले बाबा
खुशियों का खजाना
मिल जाए मुझको भी करार
भोले घर मेरे आजा एक बार तू
सुना है
मेरा घर द्वार
राह में पलके मैंने बिछाई
भोले बाबा तेरी
आ भी जा तू दूर ये
कर दे रात अँधेरी
किस्मत को मेरी दे सवार
भोले घर मेरे आजा एक बार तू
सुना है
मेरा घर द्वार
तू जो ना आया हे शिव शंक
मैं ना जिन्दा रहूँगा
मर भी गया तो हे शिव शम्भु
तुझसे मैं ये कहूँगा
माटी को ही ले तू निहार
मुझको मुक्ति का दे दे संसार तू
सुना है
मेरा घर द्वार
भोले घर मेरे आजा
एक बार तू
सूना है मेरा घर द्वार
तुझको सुनानी तुझको बतानी
मैंने दिल की कहानी
रोते रोते सूख गया है
बाबा आँखों से पानी
भर दे मेरे भी भंडार
भोले घर मेरे आजा
एक बार तू
है मेरा घर द्वार
तुझको भजु मैं शाम सवेरे
बनके तेरा दीवाना
मुझको भी दे दे भोले बाबा
खुशियों का खजाना
मिल जाए मुझको भी करार
भोले घर मेरे आजा एक बार तू
सुना है
मेरा घर द्वार
राह में पलके मैंने बिछाई
भोले बाबा तेरी
आ भी जा तू दूर ये
कर दे रात अँधेरी
किस्मत को मेरी दे सवार
भोले घर मेरे आजा एक बार तू
सुना है
मेरा घर द्वार
तू जो ना आया हे शिव शंक
मैं ना जिन्दा रहूँगा
मर भी गया तो हे शिव शम्भु
तुझसे मैं ये कहूँगा
माटी को ही ले तू निहार
मुझको मुक्ति का दे दे संसार तू
सुना है
मेरा घर द्वार
Soona Hai Mera Ghar Dawar | Shiv Bhajan
Soona Hai Mera Ghar Dvaar
Bhole Ghar Mere Aaja
Ek Baar Too
Soona Hai Mera Ghar Dvaar
Soona Hai Mera Ghar Dvaar
Bhole Ghar Mere Aaja
Ek Baar Too
Soona Hai Mera Ghar Dvaar
