मेरे श्यामा तेरी मुरली दीवाना दिल भजन
मेरे श्यामा तेरी मुरली दीवाना दिल को करती है भजन
मेरे श्यामा तेरी मुरली,
दीवाना दिल को करती है,
तेरे द्वारे मेरे श्यामा,
तो बिगड़ी सबकी बनती है।
फागुन के मेले में बाबा,
ये धूम मची देखो भारी,
दीवाना दर तेरे बाबा,
तेरे दर्शन को आया है।
रींगस से मंदिर तक बाबा,
ध्वजा जो लेकर आता है,
तरह पैड़ी वो चढ़ बाबा,
तेरे दर्शन को पाता है।
श्याम श्याम रटूं दिन रेन,
यही है ज़िन्दगी मेरी,
कृपा अपनी मैं रख लो श्याम,
सेवा अपनी में रख लो श्याम,
यही है आरज़ू मेरी।
मेरे श्यामा तेरी मुरली,
दीवाना दिल को करती है,
तेरे द्वारे मेरे श्यामा,
तो बिगड़ी सबकी बनती है।
Shyama Teri Murli Latest Shyam Bhajan | Kamaljeet | मेरे श्यामा तेरी मुरली दीवाना दिल को करती है
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like...
