पापा मुझको बात बताओ अपने हिंदुस्तान की लिरिक्स Papa Mujhko Baat Batao Lyrics
बेशक छोटा बच्चा हूं,
अकल का थोड़ा कच्चा हूं,
अपने भारत देश को,
खान क्यों कहते ज्ञान की,
पापा मुझको बात बताओ,
अपने हिंदुस्तान की।
अपना भारत देश यह बेटा,
सबसे देश महान है,
सारी दुनिया के लोगों ने,
लिया यहीं से ज्ञान है,
जितने भारतवासी हैं,
सब ऋषियों की संतान है,
सबसे पहले इसी धरा पे,
बही थी गंगा ज्ञान की,
आओ बेटा बात बताऊं,
अपने हिंदुस्तान की।
पापा मुझको बतलावो,
ये ज्ञान कहां से आया था,
किन लोगों ने अर्जित करके,
हम सबको सिखलाया था,
दुनिया का सारा ज्ञान ये बेटा,
प्रकृति में फैला था,
अपने ऋषि और मुनियों ने,
खोज के इसे निकाला था,
दुनिया को सिखलाने को फिर,
वेदों में लिख डाला था,
हम सब भारतीयों के लिये,
के बात बड़ी है मान की,
आओ बेटा बात बताऊं,
अपने हिंदुस्तान की।
पापा मुझको बतलावो,
सब देश से करते हैं प्यार क्यों,
सब देशों का एक ही नाम,
पर अपने देश के चार हैं क्यों,
आर्यवर्त्त कहते हैं क्योंकि,
यहां आर्य रहते हैं,
राजा भरत हुए उनके नाम से,
देश को भारत कहते हैं,
इंडिया अंग्रेजों ने नाम दिया,
तब से इंडिया कहते हैं,
हिंदुस्तान नाम हिंदू से,
बात यही पहचान की,
आओ बेटा बात बताऊं,
अपने हिंदुस्तान की।
एक बात बतलाओ पापा,
भारत सबसे न्यारा क्यों,
सभी देश अच्छे हैं लेकिन,
भारत सबसे प्यारा क्यों,
गर्मी सर्दी वर्षा यहां पर,
एक ही समय पर मिलते हैं,
अलग-अलग भाषा संस्कृति,
फूलों की तरह खिलते हैं,
पर्वत नदियां रेगिस्तान,
मैदान यहां पर मिलते हैं,
योगी संत महात्मा,
जन्म स्थली ये भगवान की,
आओ बेटा बात बताऊं,
अपने हिंदुस्तान की।
एक सवाल मेरे मन में है,
पापा मुझको समझाओ,
गुलाम हुआ क्यों अपना भारत,
इसका कारण बतलाओ,
रियासतों में बंटा हुआ था,
अपना भारत देश सुनो,
पुर्तगाली और मुगल थे आए,
धर गिरगिट का भेष सुनो,
धीरे धीरे कब्जा कर लिया,
हुआ था खुब क्लेश सुनो,
फिर अंग्रेजों ने फूट डालकर,
अपने हाथ कमान की,
आओ बेटा बात बताऊं,
अपने हिंदुस्तान की।
पापा पूरा हुआ नहीं,
सवाल अभी है शेष मेरा,
कितने साल गुलामी की,
जंजीर में जकड़ा देश मेरा,
साढ़े चार सौ सालों तक यहां,
पुर्तगाल का राज रहा,
दो सौ वर्ष तक मुगलों का,
चलता यहां अंदाज रहा,
दो सौ वर्ष अंग्रेजों के पर,
हूं तब उनका आगाज रहा,
लगभग नो सौ सालों तक,
सहन करी हैवानगी,
आओ बेटा बात बताऊं,
अपने हिंदुस्तान की।
मुझे लगता है फूट के कारण,
देश मेरा बर्बाद हुआ,
मुझे बताओ पापा जी ये,
भारत कैसे आजाद हुआ,
लाखों लाखों लोगों ने,
अपनी दी कुर्बानी थी,
पराधीन अब नहीं रहेंगे,
सबने मन में ठानी थी,
बच्चे बूढ़े अमीर गरीब,
और खूब लड़ी मर्दानी थी,
1947 में फिर,
बात हुई सम्मान की,
आओ बेटा बात बताऊं,
अपने हिंदुस्तान की।
एक बात और है पापा जी,
बस आखिर में समझाओ तुम,
देश की खातिर पापा जी,
मेरा क्या फर्ज बताओ तुम,
देश हित की बात आए तो,
सब बातों को छोड़ो तुम,
देश से बढ़कर कुछ भी नहीं है,
ऐसा नाता जोड़ो तुम,
कुर्बान की बात आए तो,
सबसे पहले दौड़ो तुम,
दिल में ज्योति जगा के रखना,
देश प्रेम गुणगान की,
आओ बेटा बात बताऊं,
अपने हिंदुस्तान की।
Papa Beta Or Desh - Ramkesh jiwanpurwala | Neeraj Jiwanpurwala | New Haryanvi Song 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : Papa Beta Or Desh
Singer : Ramkesh Jiwanpurwala | Neeraj jiwanpurwala
Write : Ramkesh jiwanpurwala
Music : Love Beats
Flute : Satish Sehgal Ji
Video : Amit Kataria
Edit : Sanju Jind
Singer : Ramkesh Jiwanpurwala | Neeraj jiwanpurwala
Write : Ramkesh jiwanpurwala
Music : Love Beats
Flute : Satish Sehgal Ji
Video : Amit Kataria
Edit : Sanju Jind
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं