मेरी मैया मेरे घर आई लिरिक्स Meri Maiya Mere Ghar Aayi Bhajan
मेरी मैया मेरे घर आई,
मैं तो झूम झूम बाटूं बधाई,
मेरी मैया मेरे घर आई,
मैं तो झूम झूम बाटूं बधाई।
ओढ़े चुनरिया लाल,
करे सबको निहाल,
मैया सिंह की सवारी कर आई,
मैं तो झूम झूम बाटूं बधाई,
मेरी मैया मेरे घर आई,
मैं तो झूम झूम बाटूं बधाई।
ओ बाजे ढोल और मृदंग,
शहनाई के संग,
देखो कण कण में मैया समायी,
मैं तो झूम झूम बाटूं बधाई,
मेरी मैया मेरे घर आई,
मैं तो झूम झूम बाटूं बधाई।
ओ कभी देखूं इधर,
कभी देखूं उधर,
मेरी आंखें खुशी से भर आई,
मैं तो झूम झूम बाटूं बधाई,
मेरी मैया मेरे घर आई,
मैं तो झूम झूम बाटूं बधाई।
आज पूरे हुये अरमां दिल के सभी,
मां को बेटे की याद तो आई,
मैं तो झूम झूम बाटूं बधाई,
मेरी मैया मेरे घर आई,
मैं तो झूम झूम बाटूं बधाई।
मेरी मैया मेरे घर आई,
मैं तो झूम झूम बाटूं बधाई,
मेरी मैया मेरे घर आई,
मैं तो झूम झूम बाटूं बधाई।
जीण माता डांडिया स्पेशल भजन Jeen Mata Welcome Bhajan New Jeen Mata Bhajan Dandiya Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
➟ Title: Meri Maiya Mere Ghar Aayi
➟ Singer: Saurabh Madhukar & Keshav Madhukar (Kolkata)
➟ Music Label: Sur Sourav Industries
➟ Singer: Saurabh Madhukar & Keshav Madhukar (Kolkata)
➟ Music Label: Sur Sourav Industries