नंद के घर देखो आए रे कन्हाई लिरिक्स Nand Ke Ghar Dekho Aaye Bhajan Lyrics
नंद के घर देखो आए रे कन्हाई,
खूब हर्षाये यशोदा माई,
नंद के घर देखो आए रे कन्हाई,
खूब हर्षाये यशोदा माई,
आज बिरज में बाजे शहनाई,
गोकुल पूरा आज दे रहा बधाई,
गोकुल पूरा आज दे रहा बधाई,
हो गैया वैया छोड़ के ग्वाले,
नंद के द्वारे आए,
मोर पपीहा धुन में रम के,
अपना नाच दिखाएं,
श्याम सलोनी प्यारी सूरत,
कितनी मन को भाये,
कंस को जब यह खबर मिली तो,
मन ही मन घबराए,
मन ही मन घबराए,
क्योंकि कंस के काल की,
नंद के लाल की,
बोलो रे बोलो सारे,
जय हो गोपाल की,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की,
नंद आनंद भयो,
जय हो गोपाल की।
गली गली में शोर हो गया,
नटखट कान्हा आए,
माखन की मटकी भी पूरी,
पल में चट कर जाए,
वो डाल डाल सब पात पात,
चोरों की डोली साथ-साथ,
अरे आएगा ना कोई हाथ,
चल हाथ उठाकर नाच नाच,
झूम झूम के कूद कूद के,
लय पकड़ ले ताल की,
बोलो रे बोलो,
सारे जय हो गोपाल की,
कंस के काल की,
नंद के लाल की,
बोलो रे बोलो सारे,
जय हो गोपाल की,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की,
नंद आनंद भयो,
जय हो गोपाल की।
भोला भाला मुखड़ा है,
आंखें हैं तीखी तीखी,
घुंघराले हैं बाल,
और मुस्कान मीठी मीठी,
करने दर्शन सारे,
बृजवासी दौड़े आए,
देख सुरतिया लाला की,
सब वारी-वारी जाए,
एक झलक जो पाए उसकी,
पल भर चैन ना आए,
भूख प्यास सब भूल के सारे,
जय जयकार लगायें,
जय जयकार लगायें,
विरज के ग्वाल की,
नटखट से लाल की,
बोलो रे बोलो सारे,
जय हो गोपाल की,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की,
नंद आनंद भयो,
जय हो गोपाल की।
यशोदा मां के भयो लाल,
बधाई सारे भक्तन में,
सारे भक्तन में,
बाजे मंजीरा थाल,
बधाई सारे भक्तन में,
सारे भक्तन में,
खुशखबरी आज सबने सुनाओ,
झूमो रे नाचो सारे मौज मनाओ,
गोकुल में लियो अवतार,
बधाई सारे भक्तन में,
सारे भक्तन में,
यशोदा मां के भयो लाल,
बधाई सारे भक्तन में।
हरे कृष्णा हरे कृष्णा,
कृष्णा कृष्णा हरे हरे,
हरे रामा हरे रामा,
रामा रामा हरे हरे।
जन्माष्टमी का धमाकेदार भजन जो झूमने पर मजबूर कर दे | Jai ho Gopal ki| Janmashtmi Special @TheGopis
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Dhol: Aayush, Lucky
Guitar: Jatin Kumar
Keyboard: Gagan:
Drummer: Rudraksh
Guitar: Jatin Kumar
Keyboard: Gagan:
Drummer: Rudraksh
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं