प्रभु आप है जिंदगी देने वाले
प्रभु आप है जिंदगी देने वाले
प्रभु आप हैं ज़िंदगी देने वाले,
भुला मत देना,
भुला मत देना,
ख़ुशी देने वाले,
प्रभु आप हैं ज़िंदगी देने वाले।।
सोना ना मांगू,
चांदी ना मांगू,
तुम्हारी दया की,
दृष्टि मैं मांगू,
रोते को तुम हो,
रोते को तुम हो,
हँसा देने वाले,
प्रभु आप हैं ज़िंदगी देने वाले।।
भले ही अनेकों,
जन्म हों हमारे,
रहेंगे तो तेरे,
चरण के सहारे,
भूले को तुम राह,
भूले को तुम राह,
बता देने वाले,
प्रभु आप हैं ज़िंदगी देने वाले।।
हमारी प्रभु जी,
बस यही अर्जी,
गिराओ, उठाओ,
जो तेरी मर्ज़ी,
गिरते को तुम हो,
गिरते को तुम हो,
उठा लेने वाले,
प्रभु आप हैं ज़िंदगी देने वाले।।
प्रभु आप हैं ज़िंदगी देने वाले,
भुला मत देना,
भुला मत देना,
ख़ुशी देने वाले,
प्रभु आप हैं ज़िंदगी देने वाले।।
भुला मत देना,
भुला मत देना,
ख़ुशी देने वाले,
प्रभु आप हैं ज़िंदगी देने वाले।।
सोना ना मांगू,
चांदी ना मांगू,
तुम्हारी दया की,
दृष्टि मैं मांगू,
रोते को तुम हो,
रोते को तुम हो,
हँसा देने वाले,
प्रभु आप हैं ज़िंदगी देने वाले।।
भले ही अनेकों,
जन्म हों हमारे,
रहेंगे तो तेरे,
चरण के सहारे,
भूले को तुम राह,
भूले को तुम राह,
बता देने वाले,
प्रभु आप हैं ज़िंदगी देने वाले।।
हमारी प्रभु जी,
बस यही अर्जी,
गिराओ, उठाओ,
जो तेरी मर्ज़ी,
गिरते को तुम हो,
गिरते को तुम हो,
उठा लेने वाले,
प्रभु आप हैं ज़िंदगी देने वाले।।
प्रभु आप हैं ज़िंदगी देने वाले,
भुला मत देना,
भुला मत देना,
ख़ुशी देने वाले,
प्रभु आप हैं ज़िंदगी देने वाले।।
💐प्रभु आप हैं जिंदगी देने वाले 💐फिल्मी तर्ज में बहुत ही प्यारा भजन,,,। (स्वरंजलि संगीत ग्रुप)के साथ
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
