शिव आए यशोदा के द्वार मात मोहे दर्शन करा लिरिक्स Shiv Aaye Yashoda Ke Dwar Lyrics
शिव आए यशोदा के द्वार,
मात मोहे दर्शन करा,
शिव आए यशोदा के द्वार,
मात मोहे दर्शन करा।
मेरा सोया हुआ है कुमार,
बाबा ले भिक्षा तू जा,
शिव आए यशोदा के द्वार,
मात मोहे दर्शन करा।
कैलाश पर्वत से आया मैं माता,
जन्मा तेरे घर में जग का विधाता,
मैं विनती करूं बार-बार,
मात मोहे दर्शन करा,
शिव आए यशोदा के द्वार,
मात मोहे दर्शन करा।
बाबा तेरे गले में है सर्पों की माला,
जिसे देख डर जाएगा मेरा लाला,
तुम हट ना करो बार-बार,
बाबा ले भिक्षा तू जा,
शिव आए यशोदा के द्वार,
मात मोहे दर्शन करा।
डरता है जिससे जगत मां ये सारा,
उसको डराऊंगा मैं क्या बिचारा,
हो दर्शन की महिमा अपार,
मात मोहे दर्शन करा,
शिव आए यशोदा के द्वार,
मात मोहे दर्शन करा।
मुश्किल से ये दिन मेरे घर में आया,
बीती उमरिया में बेटा जो पाया,
मैं वंदन करूं बारंबार,
बाबा ले भिक्षा तू जा,
शिव आए यशोदा के द्वार,
मात मोहे दर्शन करा।
बेटा समझती है जिसको तू माता,
वो तो है सारे जग का विधाता,
इसकी लीला है अपरंपार
मात मोहे दर्शन करा,
शिव आए यशोदा के द्वार,
मात मोहे दर्शन करा।
डरती हुई माता अंदर को ध्यान,
गोदी में अपने कन्हैया को लाई,
सारे देवों ने की जय जयकार
मात मोहे दर्शन करा,
शिव आए यशोदा के द्वार,
मात मोहे दर्शन करा।
सावन भजन | शिव आए यशोदा के द्वार मात मोहे दर्शन करा | Shiv Aaye Yashoda Ke Dwar | Shiv Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
■Title : Shiv Aaye Yashoda Ke Dwar Maat Mohe Darshan Kara
■Artist : Ritu
■Singer : Komal Gouri
■Music : Pardeep Panchal
■Lyrics & Composer : Traditional
■Editing : Nikita Sharma
■Cameraman : Gulshan Bawa
■Artist : Ritu
■Singer : Komal Gouri
■Music : Pardeep Panchal
■Lyrics & Composer : Traditional
■Editing : Nikita Sharma
■Cameraman : Gulshan Bawa
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं