श्री गणेश के सुमिरन से सबका बेड़ा पार है लिरिक्स Shri Ganesh Ke Sumiran Se Bhajan
वक्रतुण्ड महाकाय,
सूर्यकोटि समप्रभ:,
निर्विघ्नं कुरु मे देव,
सर्वकार्येषु सर्वदा।
श्री गणेशा,
श्री गणेशा,
श्री गणेश के सुमिरन से,
सबका बेड़ा पार है,
गणपति बप्पा मोरया,
तेरी जय जयकार है।
श्री गणेश के सुमिरन से,
सबका बेड़ा पार है,
हो गणपति बप्पा मोरया,
तेरी जय जयकार है,
गणपति बप्पा मोरया,
तेरी जय जयकार है।
जय हो गणेशा,
जय हो गणेशा।
रिद्धि सिद्धि संग विराजे,
लक्ष्मी मैया साथ हैं,
धन वैभव बरसाने वाले,
दीन हीन के नाथ हैं,
हो रिद्धि सिद्धि संग विराजे,
लक्ष्मी मैया साथ हैं,
धन वैभव बरसाने वाले,
दीन हीन के नाथ हैं,
तेरे चरणों में गणराया,
खुशियों का भंडार है,
गणपति बप्पा मोरया,
तेरी जय जयकार है।
श्री गणेशा,
श्री गणेशा।
जिस आंगन में करें बसेरा,
करदें वारे न्यारे,
सुख का सूरज उगे हमेशा,
मिट जाते अंधियारे,
हाँ..जिस आंगन में करें बसेरा,
करदें वारे न्यारे,
सुख का सूरज उगे हमेशा,
मिट जाते अंधियारे,
श्रीगणेश की सेवा में ही,
सभी सुखों का सार है,
गणपति बप्पा मोरया,
तेरी जय जयकार है।
जय हो गणेशा,
जय हो गणेशा।
श्रीगणेश के नाम से जग में,
सबका मंगल होता है,
सच्ची श्रद्धा रखने वाला,
सदा चैन से सोता है,
हाँ श्रीगणेश के नाम से जग में,
सबका मंगल होता है,
सच्ची श्रद्धा रखने वाला,
सदा चैन से सोता है,
मंगलमूरत के चरणों में,
नमन हज़ारों बार है,
गणपति बप्पा मोरया,
तेरी जय जयकार है।
श्री गणेश के सुमिरन से सबका बेड़ा पार Shri Ganesh Ke Sumiran Se Sabka | Ganesh Bhajan | Ganesh Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer: Saurabh Mehta
Lyrics: Devendra Rana
Music: Samuel Paul
Music Label: Wings Music
Lyrics: Devendra Rana
Music: Samuel Paul
Music Label: Wings Music
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |