आया सावन का महीना शिव को मनाऊंगा
आया सावन का महीना,
शिव को मनाऊंगा,
मैं कांवड़ लाऊंगा,
मैं कावड़ लाऊंगा,
बड़ी ठंडी पड़े फुहार,
शिव शिव गाऊंगा,
मैं कांवड़ लाऊंगा,
मैं कावड़ लाऊंगा,
आया सावन का महीना,
शिव को मनाऊंगा।
देखो चारों और,
भोले का ही डंका बाजे,
कावड़ियों के कांधे,
सुन्दर सुन्दर कांवड़ साजे,
हर की पौड़ी जाके,
गंगा नहाऊंगा,
मैं कावड़ लाऊंगा,
अरे रे ठंडी पड़े फुहार,
शिव शिव गाऊंगा,
मैं कांवड़ लाऊंगा,
मैं कावड़ लाऊंगा।
इंतज़ार एक साल किया,
सावन का महीना आया,
कावड़ियों की धूम देखकर,
मेरा मन हर्षाया,
इस सावन में भी,
शिव कृपा पाऊंगा,
मैं कावड़ लाऊंगा,
आया सावन का महीना,
शिव को मनाऊंगा,
मैं कांवड़ लाऊंगा,
मैं कावड़ लाऊंगा।
शिव के भक्तों की तो,
एक बात बड़ी है निराली,
बाबा के दरबार से,
ना लौटा कोई खाली,
गंगा जल मैं लाके,
शिव पे चढ़ाऊंगा,
मैं कावड़ लाऊंगा,
आया सावन का महीना,
शिव को मनाऊंगा,
मैं कांवड़ लाऊंगा,
मैं कावड़ लाऊंगा।
आया सावन का महीना शिव को मनाऊंगा | Shiv Bhajan | Main Kawad Launga | मैं कावड़ लाऊंगा | Nikunj Prem
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Main Kawad Launga
Singer: Nikunj Prem
Composition & Lyricist: Kuldeep Panwar
Music-Mix-Mater: Tarang Nagi
Video: Anil Kumar
Category: Hindi Devotional (Shiv Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं