है चारों तरफ अंधेरा लिरिक्स

है चारों तरफ अंधेरा Hai Charo Taraf Andhera Bhajan Lyrics


है चारों तरफ अंधेरा लिरिक्स Hai Charo Taraf Andhera Bhajan Lyrics

श्यामा रे मेरे श्यामा,
श्यामा रे मेरे श्यामा।

है चारों तरफ अंधेरा,
तुझे मुझको ना सवेरा,
है चारों तरफ अंधेरा,
तुझे मुझको ना सवेरा,
कैसे तेरी चौखट आऊं,
कैसे तेरा दर्शन पाऊं,
मुझे अंधेपन ने घेरा,
है चारों तरफ अंधेरा,
है चारों तरफ अंधेरा।

हर कदम तेरे नाम,
लिए चलते हैं,
आस तेरी हम दिल पर,
लिए बढ़ते हैं,
हर कदम तेरे नाम,
लिए चलते हैं,
आस तेरी हम दिल पर,
लिए बढ़ते हैं,
अंधा हुआ तो क्या हुआ बाबा,
मुझे दिखता है रूप ये तेरा,
है चारों तरफ अंधेरा,
है चारों तरफ अंधेरा।

श्यामा रे मेरे श्यामा,
श्यामा रे मेरे खाटुश्याम।

वक्त दे बाबा घर वालों ने,
घर से निकाला,
दुनिया में खाई ठोकर,
श्याम है तुमने संभाला,
मन ही मन में खोज रहा हूं,
क्यों हुआ जन्म हमारा,
है चारों तरफ अंधेरा,
है चारों तरफ अंधेरा।

स्वार्थ बिना कोई,
किसी के आता काम नहीं,
आया हूं बाबा,
खाटू जैसा धाम नहीं,
जन्म जन्म अब साथ रहेंगे,
टूटे ना संग तेरा मेरा,
हो गया चारों तरफ उजाला,
हो गया चारों तरफ उजाला।


Khatu Shyam Ji Ka Dard Bhara Bhajan || Jagdeep Singh Chirag || Latest Shyam Baba Bhajan 2024


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Singer :- Jagdeep Singh Chirag
Music :- Kumar Vaibhav JDS
Video& Lyrics :- Shyam Sunder Swarnkar
Producers:- Rudra Gupta, Madhav Gupta
Label:- Lakhdatar Music&films
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post