काशी का टिकट कटा दे मेरे भोले लिरिक्स Kashi Ka Tikat Kata De Mere Bhole Lyrics

काशी का टिकट कटा दे मेरे भोले लिरिक्स Kashi Ka Tikat Kata De Mere Bhole Lyrics


काशी का टिकट कटा दे मेरे भोले लिरिक्स Kashi Ka Tikat Kata De Mere Bhole Lyrics

काशी का टिकट कटा दे मेरे भोले,
काशी का टिकट कटा दे मेरे भोले,
बैठ रेल में आऊं रे मेरे भोले भंडारी,
काशी का टिकट कटा दे मेरे भोले।

इस बार गंगा उस पर यमुना,
गंगा में डुबकी लगाऊं रे,
मेरे भोले भंडारी,
काशी का टिकट कटा दे मेरे भोले,
बैठ रेल में आऊं रे मेरे भोले भंडारी।

दोने में रबड़ी हाथों में जलेबी,
मैं बैठ रेल में खाऊं रे,
मेरे भोले भंडारी,
काशी का टिकट कटा दे मेरे भोले,
बैठ रेल में आऊं रे मेरे भोले भंडारी।

आक धतूरा और बेलपत्री,
बेरों का भोग लगाऊं रे,
मेरे भोले भंडारी,
गुरू मंडली को संग लाऊं रे,
मेरे भोले भंडारी,
काशी का टिकट कटा दे मेरे भोले,
बैठ रेल में आऊं रे मेरे भोले भंडारी।

हाथों में ढोलक साथ में चिमटा,
गुरू मंडली के संग गांऊं रे,
मेरे भोले भंडारी,
काशी का टिकट कटा दे मेरे भोले,
बैठ रेल में आऊं रे मेरे भोले भंडारी।


सावन भजन | काशी का टिकट कटा दे मेरे भोले | Kashi Ka Ticket Kata De Mere Bhole | Sawan Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
◉ Title ▸ Kashi Ka Ticket Kata De Mere Bhole
◉ Artist ▸ Ritu
◉ Singer ▸ Rekha Garg
◉ Music ▸ Kuldeep Mali Aala
◉ Keyboard Player ▸Sachin Kamal
◉ Lyrics & Composer ▸Traditional
◉ Song Production Support ▸ Rajesh Madina
◉ Editing ▸ KV Sain
◉ Cameraman ▸Gulshan Bawa

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url