चलो भोले के द्वार उन्हीं की है सरकार

चलो भोले के द्वार उन्हीं की है सरकार


चलो भोले के द्वार उन्हीं की है सरकार  Chalo Bhole Ke Dwar Bhajan Lyrics

जब जब डूबी नाव मेरी,
आ जाते खेवनहार,
दया के सागर गौरीशंकर,
सदा दिखाते प्यार,
चलो भोले के द्वार,
उन्हीं की है सरकार,
इनकी कृपा से भक्तों का,
हो जाता बेड़ा पार,
दया के सागर गौरीशंकर,
सदा दिखाते प्यार,
चलो भोले के द्वार,
उन्हीं की है सरकार।
 
शक्ति पति वो बड़े दयालु,
भक्तों की रक्षा करते,
भांग धतूरा लेकर,
दौलत शोहरत देते रहते,
बेलपत्र वाले शंभू का,
बहुत बड़ा उपकार,
दया के सागर गौरीशंकर,
सदा दिखाते प्यार,
चलो भोले के द्वार,
उन्हीं की है सरकार।

मन की सारी दुविधा छोडो़,
नंदीश्वर को गाओ,
टूटी किस्मत फिर से बनेगी,
शिव शंकर को ध्याओ,
मुर्गन गणपति जी के भी तो,
है त्रिपुरारी आधार,
दया के सागर गौरीशंकर,
सदा दिखाते प्यार,
चलो भोले के द्वार,
उन्हीं की है सरकार।

विनती अपनी श्मशानी से,
बस इक बार बताओ,
बिगड़ी सारी बन जायेगी,
द्वार जो शिव के जावो,
संयोग कहें वो बड़भागी,
भोले जिसके आधार,
दया के सागर गौरीशंकर,
सदा दिखाते प्यार,
चलो भोले के द्वार,
उन्हीं की है सरकार।

जब जब डूबी नाव मेरी,
आ जाते खेवनहार,
दया के सागर गौरीशंकर,
सदा दिखाते प्यार,
चलो भोले के द्वार,
उन्हीं की है सरकार।


चलो भोले के द्वार - Rohit Tiwari Baba - Chalo Bhole Ke Dwar - Shiv Ji Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Jab Jab Doobi Naav Meri,
Aa Jaate Khevanhaar,
Daya Ke Saagar Gaurishankar,
Sada Dikhate Pyaar,
Chalo Bhole Ke Dwaar,
Unhi Ki Hai Sarkar,
Inki Kripa Se Bhakton Ka,
Ho Jaata Beda Paar,
Daya Ke Saagar Gaurishankar,
Sada Dikhate Pyaar,
Chalo Bhole Ke Dwaar,
Unhi Ki Hai Sarkar.

Song : Chalo Bhole Ke Dwar
Singer : Rohit Tiwari Baba
Lyrics : Sanyog Shrivastav (9415826334)
Music Director: Rohit Tiwari Baba
Graphic & Video : Praveen Gupta ADR
Recording: Aadya Music Studio Robertsganj,Sonebhadra,UP
Digital : Aadya Music Studio (7007349209)

Related Post
Next Post Previous Post