सब मिल खुशियां मनाओ रे गौरी

सब मिल खुशियां मनाओ रे गौरी के लाला आए है


सब मिल खुशियां मनाओ रे गौरी के लाला आए है लिरिक्स Sab Mil Khushiya Manao Lyrics

सब मिल खुशियां मनाओ रे,
गौरी के लाला आए है,
दस दिन खुशियां मनाओ रे,
गौरी के लाला आए है।

चंदन की चौकी पे उनको बिठाओ,
फूलों का उसपे आसन सजाओ,
गणपति को बिठाओ,
गौरी के लाला आए है।

सब मिल खुशियां मनाओ रे,
गौरी के लाला आए है,
दस दिन खुशियां मनाओ रे,
गौरी के लाला आए है।

गंगा जी से जल भर के लाओ,
भर लाओ भैया भर लाओ,
गणपति जी को नहलाओ रे,
गौरी के लाला आए है।

सब मिल खुशियां मनाओ रे,
गौरी के लाला आए है,
दस दिन खुशियां मनाओ रे,
गौरी के लाला आए है।

धोती कुर्ता देवा को पहनाओ,
देवा को पहनाओ जी,
देवा को पहनाओ,
मोतीयन माल पहनाओ रे,
गौरी के लाला आए है।

सब मिल खुशियां मनाओ रे,
गौरी के लाला आए है,
दस दिन खुशियां मनाओ रे,
गौरी के लाला आए है।

पान फूल मेवा उनको को चढ़ाओ,
लड्डू मोदक का भोग लगाओ,
धूप दीप जलाओ रे,
गौरी के लाला आए है।

सब मिल खुशियां मनाओ रे,
गौरी के लाला आए है,
दस दिन खुशियां मनाओ रे,
गौरी के लाला आए है।


SSDN:-सब मिल खुशियाँ मनाओ रे गौरी के लाला आए है |Ganesh chaturthi bhajan | Ganesh bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Sab Mil Khushiyan Manao Re Gauri Ke Laala Aaye Hai,
Das Din Khushiyan Manao Re Gauri Ke Laala Aaye Hai.

Related Post
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post