साईं साईं जपते-जपते मैं खुद साईं हो जाती हूं

साईं साईं जपते-जपते मैं खुद साईं हो जाती हूं

साईं साईं जपते-जपते, मैं खुद साईं हो जाती हूं,
साईं से जो सीखा, वो तुम्हें बताती हूं।
साईं साईं जपते-जपते, मैं खुद साईं हो जाती हूं।

देना हो तो दीजिए प्रेम-दया दान में,
पड़ जाता है आदमी घमंड में अभिमान में।
सतसाईं रटते-रटते, साईं नाम जपते-जपते, मैं कमली हो जाती हूं,
साईं से जो सीखा, वो तुम्हें बताती हूं।
साईं साईं जपते-जपते, मैं खुद साईं हो जाती हूं।

एक जगह से आए हो, उतरे एक ही घाट पे,
हवा संसार की पट गई धर्म और जात पे।
एक ही मालिक सबका है, यही हिम्मत बतलाती हूं,
साईं से जो सीखा, वो तुम्हें बताती हूं।
साईं साईं जपते-जपते, मैं खुद साईं हो जाती हूं।

तू भी साईं, मैं भी साईं, जाने जाननहारा,
साईं सागर तू है, बूंद रूप वो तुम्हारा।
साईं जी का बन के प्यारा, साईं में ही समाती हूं,
साईं से जो सीखा, वो तुम्हें बताती हूं।
साईं साईं जपते-जपते, मैं खुद साईं हो जाती हूं।


Sai Baba Bhajan | Sai Sai Japte Japte - Sumitra Banerjee | Sai Bhajan | Sanskar Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Singer : Sumitra Banerjee
Song : Sai Sai Japte Japte
Label - Sanskar Bhajan

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post